Posted inAsia Cup

Asia Cup के लिए Team India का हुआ ऑफिशियल ऐलान, coach Gambhir की KKR से खेल चुके 8 खिलाड़ियों को मिला मौका

Team India was officially announced for the Asia Cup, 8 players who had played for coach Gambhir's KKR got a chance.

Asia Cup 2025: पाठकों! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। बता दे टूर्नामेंट यूएई (UAE) में खेला जाएगा और इसकी मेजबानी खुद भारत करने वाला है। हालांकि इस बार चयनकर्ताओं द्वारा स्क्वाड में कई दिलचस्प फैसले लिए गए हैं, जिन पर क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों की नजर टिकी हुई है।

लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टीम इंडिया (Team India) में शामिल हुए कई खिलाड़ी एक ऐसे फ्रैंचाइज़ी से जुड़े रहे हैं, जिसका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। तो आइये क्या है ये पूरा मामला जानते है। 

KKR कनेक्शन बना चर्चा का विषय

Asia Cup के लिए Team India का हुआ ऑफिशियल ऐलान, coach Gambhir की KKR से खेल चुके 8 खिलाड़ियों को मिला मौका 1दरअसल, 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया की मौजूदा स्क्वाड में ऐसे 8 खिलाड़ी हैं, जो किसी न किसी समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं। साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से गहराई से जुड़े रहे हैं और कप्तान के तौर पर उन्होंने फ्रेंचाइज़ी को दो बार आईपीएल (IPL) चैंपियन बनाया था।

Also Read – एशिया कप 2025 के 19 मैच होंगे इन्हीं 2 मैदानों पर, जानें क्यों कहलाते हैं खास

ऐसे में माना जा रहा है कि 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) के चयन में खिलाड़ियों के आईपीएल (IPL) अनुभव और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से उनके योगदान ने भी भूमिका निभाई है।

वो 8 खिलाड़ी जो कभी KKR का हिस्सा रहे

2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में से सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा सभी कभी न कभी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जर्सी पहन चुके हैं।

  • 2025 एशिया कप (Asia Cup)  से पहले सूर्यकुमार यादव ने 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेला और मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाने के लिए जाने जाते थे।
  • शुभमन गिल 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा रहे और 2020-21 सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
  • कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्पिन आक्रमण की रीढ़ रहे हैं।
  • संजू सैमसन IPL करियर की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ट्रायल्स से जुड़े रहे थे और बाद में राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा नाम बने।
  • हर्षित राणा ने 2022 में डेब्यू किया और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।
  • रिंकू सिंह अपने पांच लगातार छक्कों की वजह से हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इतिहास का हिस्सा रहेंगे।
  • प्रसिद्ध कृष्णा 2018 से 2021 तक फ्रैंचाइज़ी के लिए खेले और अहम मौके पर विकेट निकालने के लिए मशहूर रहे।

2025 एशिया कप शेड्यूल और मुकाबले

2025 एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई (UAE) में होगा। भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई (UAE) और ओमान के साथ रखा गया है।

  • टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी।
  • इसके बाद 14 सितंबर को होगा महामुकाबला – भारत बनाम पाकिस्तान
  • ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा।

दुबई और अबू धाबी इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

कोच गंभीर का प्रभाव?

असल में 2025 एशिया कप (Asia Cup) से पहले गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने के दौरान कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था। अब टीम इंडिया (Team India) के कोच के रूप में भी ऐसा लग रहा है कि उनकी सोच का असर चयन में दिखाई दे रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े इन 8 खिलाड़ियों का एक साथ 2025 एशिया कप (Asia Cup) टीम में होना इस कड़ी को और भी मजबूत करता है।

Also Read – ‘उसके बिना नहीं जीत सकते…’ Irfan Pathan ने बताया, कौन होगा Asia Cup 2025 में Team India का X फैक्टर

FAQs

2025 एशिया कप की भारतीय टीम में कितने खिलाड़ी KKR से जुड़े रहे हैं?
कुल 8 खिलाड़ी – सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा कभी न कभी KKR का हिस्सा रहे हैं।
एशिया कप 2025 का आयोजन कब और कहाँ होगा?
यह टूर्नामेंट 10 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित होगा, जिसमें भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई ग्रुप-ए में शामिल हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!