Posted inAsia Cup

Asia Cup और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), अय्यर, पंत, गिल, जायसवाल…

Asia Cup

Asia Cup : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने लीड्स के खिलाफ मुकाबले से शुरुआत की. वहीं इन सभी के बीच अब एशिया कप को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

एशिया कप और आने वाले साल 2026 विश्वकप से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जहां एक ओर इस टीम की कमान सूर्या के हाथों में होने वाली है तो वहीं इस टीम को नया उपकप्तान भी मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर मिली जानकारी के मुताबिक कौन होगी वो टीम जो खेलेगी एशिया कप 2025 और आने वाला 2026 विश्वकप.

सूर्या के हाथों में होगी कमान

Asia Cup

अगर इस टीम की बात करे तो इस टीम की कमान भारत के 360 डिग्री वाले बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है. सूर्या ही अभी टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं अभी बोर्ड ऐसे किसी भी मूड में नजर नहीं आ रही है जिससे की कप्तान बदल जाए.

ऐसे में इन दोनों बड़े टूर्नामेंट की कमान कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो होने वाली है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही सौंपी गई थी.

ये खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान

वहीं अगर इस टीम के उपकप्तान की बात करे तो बोर्ड उपकप्तान में बदलाव कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है. श्रेयस अय्यर ने हाल के समय में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि अय्यर को इस टीम में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

वहीं अगर मौकों की बात करे तो इस टीम में यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है. इसके साथ ही टीम में टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी मौका मिल सकता है. वहीं बतौर विकेटकीपर इस टीम की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बिल्कुल भी जगह डिजर्व नहीं करता था ये खिलाड़ी, लेकिन दूसरा कोहली बताकर अगरकर ने दिया मौका

भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई.

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: अर्शदीप, सुदर्शन, रेड्डी, शुभमन (कप्तान), जायसवाल….. 7 दिन बाद होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारत की तगड़ी प्लेइंग 11 आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!