Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से खेलेगी टीम इंडिया, भारत सरकार ने दी मंजूरी

Team India will play Pakistan in Asia Cup 2025, Government of India approved

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर फैन्स के बीच जो सबसे बड़ा सवाल बना हुआ था – क्या भारत पाकिस्तान से खेलेगा? – उसका जवाब अब सरकार की ओर से स्पष्ट रूप से सामने आ गया है। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने को पूरी तरह तैयार है, और इसमें एशिया कप भी शामिल है।

देश के खेल मंत्री ने लिया ऐलान 

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से खेलेगी टीम इंडिया, भारत सरकार ने दी मंजूरी 1दरअसल, यह ऐलान खुद देश के खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया है। उनके बयान से न केवल टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी पर छाए संशय के बादल छंटे हैं, बल्कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की उम्मीद लगाए बैठे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भी बड़ी राहत मिली है। बता दे मनसुख मांडविया ने साफ कहा कि भारत को किसी भी इंटरनेशनल इवेंट में पाकिस्तान से खेलने में कोई आपत्ति नहीं है, चाहे वह क्रिकेट, हॉकी या अन्य कोई खेल हो। 

Also Read: Asia Cup 2025 के लिए विकेटकीपर की रेस में भिड़े दो धुरंधर, किसका कटेगा टिकट?

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय यानी बाइलेटरल सीरीज संभव नहीं है। यानी नियमित द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखलाएं अब भी ठप रहेंगी, पर मल्टीनेशनल टूर्नामेंटों में टकराव संभव है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था 

याद दिला दे हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव एक बार फिर बढ़ गया था। इसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेगा, क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है।

पिछले कुछ सालों में भारत ने पाकिस्तान में आयोजित किसी भी टूर्नामेंट में सीधी भागीदारी नहीं की थी। बता से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी इसी कारण हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था।

टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर 2025 में होगा 

खेल मंत्री के बयान के बाद अब माना जा रहा है कि भारत एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगा, और यदि टूर्नामेंट फिर से हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, तो भारत अपने मैच तटस्थ स्थल (जैसे UAE या श्रीलंका) पर खेलेगा। इससे टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले संभव हो सकेंगे।

साथ ही बता दे टूर्नामेंट का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 और फाइनल में पहुंचते हैं, तो दोनों टीमें टूर्नामेंट में दो से तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं। यह नजारा क्रिकेट फैन्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।

हॉकी टूर्नामेंट से भी मिले संकेत

बता दे भारत सरकार ने अगस्त 2025 में आयोजित हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान को वीजा जारी करने का फैसला किया है। यह एक सकारात्मक संकेत है कि भारत सरकार खेल को राजनीति से अलग रखने के पक्ष में है – कम से कम बहुपक्षीय आयोजनों के संदर्भ में।

तो वहीं अब फैन्स की निगाहें बस एशिया कप के शेड्यूल पर हैं – और इंतजार है उस हाई-वोल्टेज टक्कर का, जब एक बार फिर क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे – भारत बनाम पाकिस्तान।

Also Read: बचे हुए 2 टेस्ट अब नहीं खेलेंगे करुण नायर, उनकी जगह अब गंभीर का लाडला करेगा नंबर-3 पर बल्लेबाजी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!