टीम इंडिया (Team India) को सितंबर 2025 में बीसीसीआई की मेजबानी में एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इस मर्तबा यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक हो गए हैं और सोच रहे हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान!

जुलाई 2024 में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 क्रिकेट की कप्तानी सौंपी गई है। जब से सूर्या टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं तभी से टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम अविजित रही है।
कहा जा रहा है कि, साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप तक टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास होगी। सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जाएगी। सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही खुश नजर आए हैं।
शुभमन गिल होंगे Team India के उपकप्तान!
एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में युवा खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कहा जा रहा है कि, भारतीय चयनसमिति के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। गिल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के साथ बतौर उपकप्तान जुड़े हुए हैं। मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें साल 2024 के जिम्बाब्वे के दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था और बतौर कप्तान गिल ने भारतीय टीम को 4-1 से शृंखला जिताई थी। कहा जा रहा है कि, गिल को मैनेजमेंट के द्वारा भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
एशिया कप 2025 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 से बाहर हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क, दिल्ली कैपिटल्स ने इस बांग्लादेशी क्रिकेटर को स्क्वॉड में किया शामिल