Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup) की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा। भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। अब इसके लिए भारतीय टीम (Team India) भी सामने आ चुकी है। एशिया कप (Asia Cup) में भारत का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) करते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारत के एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए मैदान पर उतरेगा।
बता दें एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है। जिसमें भारत को पाकिस्तान के अलावा भी कई टीमों साथ मैच खेलना है। उसकी भी तारीख सामने आ गई है। तो आईए जानते हैं एशिया कप में भारत के शेड्यूल के बारे में-
Asia Cup के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान
एशिया कप (Asia Cup) का श्रीगणेश 9 सितंबर से हो जाएगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले सभी टीमें अब धीरे-धीरे इसके लिए टीम की घोषणा कर रहे हैं। तो इसी कड़ी में पाकिस्तान के बाद मंगलवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाने के लिए बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी है। सूर्या का इस काम में साथ देने के लिए शुभमन गिल को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।
इन खिलाड़ियों के साथ ही बोर्ड ने अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को बल्लेबाजी के लिए चुना है। वहीं बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने के लिए बोर्ड ने हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को टीम में चुना गया है।
जानिए Asia Cup के लिए भारत का शेड्यूल
बता दें एशिया कप (Asia Cup) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। तो इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलना है। जिसमें भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलना है वहीं दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलना है। इसके बाद ग्रुप स्टेज में भारत अपना आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ खेलेगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, बुमराह, सूर्या, अक्षर, गिल….
एशिया कप के टीम इंडिया का शेड्यूल
- पहला मैच- 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- दूसरा मैच- 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- तीसरा मैच- 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
भारत के लिए आसान होगी ग्रुप स्टेज की राह
भारत के लिए ग्रुप स्टेज को पार कर सुपर- 4 में अपनी जगह पक्की करना बेहद आसान काम है, क्योंकि ग्रुप मे ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई जिन्हें भारत के लिए हराना कोई मुश्किल काम नही होगा। भारत बड़ी ही आसानी से इन देशों को हराकर सुपर- 4 में अपनी जगह पक्की कर सकती है।
फैंस को है ट्रॉफी की आश
इस साल एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने नए कप्तान का ऐलान किया है। सूर्या की कप्तानी में इस बार भारतीय टीम टूर्नामेंट में उतरेगी। दरअसल पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था तो इस बार फैंस को सूर्या से भी कुछ उसी प्रकार की कप्तानी और प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या की कप्तानी में भारत यह खिताब अपने नाम करने में सफल हो पाती है या नहींं।
FAQs
एशिया कप में भारत किस ग्रुप का हिस्सा है?
एशिया कप में भारतीय टीम को कितना लीग स्टेज मैच खेलना है?
यह भी पढ़ें: मुंबई के नए कप्तान का ऐलान, LSG के इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान