Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से टीम इंडिया के कप्तान बाहर, इस वजह से अगरकर नहीं देंगे मौका

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) को शुरु होने में अब महज एक महीना ही शेष है। फैंस टूर्नामेंट के लिए बेहद उत्साहित कर रहे हैं। वह एक बार फिर से यही उम्मीद करेंगे की पिछले साल की तरह ही टीम इस ट्रॉफी घर लाए। टूर्नामेंट का आगाज 09 सितंबर से होगा वहीं फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम (Team India) से संबंधित एक रिपोर्ट आ रही है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान को एशिया कप (Asia Cup 2025) की टीम में जगह मिलना मुश्किल है। अजीत अगरकर उन्हें इस सीरीज में जगह नहीं देंगे। हालांकि यह फैसला बेहद हैरान कर देने वाला है। फैंस इस बात से बेहद हैरान है कि मुख्य चयनकर्ता आखिर क्योंं यह फैसला ले रहे हैं। तो आईए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह-

Asia Cup 2025 से बाहर हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

Shubman Gill

बता दें यहां पर हम जिस टीम इंडिया (Team India) के जिस कप्तान की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि मुख्य चयनकर्ता शुभमन को एशिया कप (Asia Cup 2025) में जगह नहीं देंगे।

यह फैंस के लिए काफी चौकाने वाला फैसला है, क्योंकि हाल ही में गिल ने टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा कर दिया था। इतना ही नहीं गिल ने तो आईपीएल में भी अपने बल्ले से धूम मचा दी थी, लेकिन इन सब के बावजूद उन्हें टी20 टीम में जगह ना मिलना थोड़ा हैराने वाला फैसला है।

इस कारण होंगे टीम से बाहर

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि शुभमन गिल अभी हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से लौटे हैं। वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 20 जून से 4 अगस्त के बीच इंग्लैंड के दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने दसों पारियों बल्लेबाजी की।

गिल की कड़ी मेहनत के बाद बीसीसीआई मैनेजमेंट उन्हें आराम देना चाहेगी जिस कारण वह उन्हें एशिया कप से बाहर कर सकती है। वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड गिल को किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट में नहीं उलझाना चाहतेगी ताकि वह उस पर फोकस कर पाए।

यह  भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ होते ही टीम के नए हेड कोच का ऐलान, गांगुली के दुश्मन को सौंपी गई जिम्मेदारी

इंग्लैंड सीरीज में लगाया रनों का अंबार

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए काफी शानदार रहा साथ ही इस सीरीज को वह कभी भी भूल नहीं पाएंगे। इस सीरीज से पहले ही गिल को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था, जिसपर लगातार सवाल  उठ रहे थे। लेकिन गिल ने अपने बल्ले और कप्तानी से उन सभी सवालों का जवाब दे दिया। गिल ने इस सीरीज में रनों का अंबार खाड़ा कर दिया था। गिल इस सीरीज में 754 रन बनाए। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

कुछ ऐसा रहा है टी20 करियर

अगर गिल के टी20 करियर पर एक नजर डाली जाए तो उन्होंने 21 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल का बेस्ट स्कोर 126 रहा है। गिल ने अपने टी20 करियर में कुल 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

यह  भी पढ़ें: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस, जुरेल, हार्दिक, अक्षर… इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!