Posted inAsia Cup

एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान का नाम हुआ घोषित, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Team India's captain's name announced for Asia Cup and T20 World Cup, this player got the responsibility

Asia cup: टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के नए लीडर के तौर पर सूर्यकुमार यादव को आधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कप्तान घोषित कर दिया गया है। रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही सूर्या इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं और अब यह साफ हो गया है कि आगामी दोनों बड़े टूर्नामेंट्स में उन्हीं के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान में उतरेगी।

सूर्या ही होंगे कप्तान

एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान का नाम हुआ घोषित, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी 1

साल 2024 में जब से सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम की कमान संभाली है, तब से भारत ने कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। उनकी आक्रामक सोच, शांत स्वभाव और रणनीतिक समझ ने टीम को लगातार सफलता दिलाई है। अब उनकी नजर 2025 एशिया कप जीतने और 2026 टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत में ही रखने पर है।

एशिया कप 2025 – टी20 फॉर्मेट में होगा आयोजन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 का आयोजन भी टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा। 2016 से यही नियम लागू है कि जिस फॉर्मेट में अगला वर्ल्ड कप हो, उसी में एशिया कप भी खेला जाएगा। ऐसे में यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का शानदार मौका होगा।

उपकप्तान की रेस में हार्दिक पंड्या सबसे आगे

जहां कप्तानी की बागडोर सूर्यकुमार के हाथों में है, वहीं उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या का नाम सबसे मजबूत है। हार्दिक भी टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं और उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि शुभमन गिल को भी इस भूमिका के लिए देखा जा रहा है, लेकिन टी20 क्रिकेट की समझ और कप्तानी अनुभव के लिहाज से हार्दिक इस रेस में आगे नजर आते हैं।

भारत करेगा अगला T20 वर्ल्ड कप होस्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की बात करें तो यह भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था, और अब अगली बार घरेलू मैदान पर ट्रॉफी बचाने का सुनहरा मौका रहेगा।

बाकी 8 टीमों को इस तरह मिलेगी एंट्री

आपको बता दे 12 टीमों की डायरेक्ट एंट्री के बाद 8 टीमों की जगह खाली रहेगी। जिसके लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होंगे। और  इनमें से ऊपर रहने वाली टीमों को ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 सीजन के लिए टिकट मिलेगा।  बता दे यह क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट अफ्रीका, एशिया, यूरोप, अमेरिका और ईस्टएशिया-पैसेफिक रीजन के लिए होंगे।  वहीं अफ्रीका, एशिया और यूरोप से दो-दो टीमें चुनी जाएंगी तो बाकी दो रीजन से एक-एक टीम आएगी। 

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम

बता दे टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम में लगभग यही खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। 

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है।  हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Also Read: कोहली का उत्तराधिकारी बताकर इस खिलाड़ी को अगरकर ने दिया था मौका, लेकिन चारों टेस्ट पारियों में हुआ फेल

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!