Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के कोचों का हुआ ऐलान, 3 भारतीय तो एक विदेशी को भी मिली जगह

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: आज से ठीक एक महीने बाद एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन हां जल्द ही हिस्सा लेने वाले लगभग सभी देश अपनी टीमों की घोषण कर सकती है।

लेकिन इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के कोच मंडल की घोषणा हो गई है।  यानी कि इस टूर्नामेंट के लिए के लिए किन्हें टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन दिग्गजों के नाम अब सामने आ गए हैं। जिनमें 3 भारतीय टीम (Team India) और एक विदेशी नाम शामिल है। तो आईए जानए हैं भारत को चैंपियन बनाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) किन्हें सौंपेगी कोचिंग की जिम्मेदारी-

एक महीने बाद शुरु हो रहा है Asia Cup 2025 

Asia Cup 2025

क्रिकेट का जुनुन एशिया में खूब देखने को मिलता है। भले ही क्रिकेट को पूरी दुनिया से प्यार मिलता है लेकिन उसे एशिया से जितना पसंद किया जाता है उतना शायद ही कहीं पसंद किया जाता है। इस कारण ही एशिया के देशों में एशिया कप का आयोजन किया जाता है जिसमें केवल एशिया के देश हिस्सा लेते हैं।

इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूएई, हांगकांग, बांग्लादेश, ओमान और श्रीलंका शामिल हैं। इसके अलावा टीमों के ग्रुप में बांटा गया है। 

एशिया कप के लिए कोच के नाम आए सामने

अब भारतीय टीम (Team India) को एशिया कप (Asia Cup 2025) में शिरकत करना है। इस टूर्नामेंट से पहले अब भारतीय कोच के नाम सामने आ रहे हैं जो टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में कोचिंग देंगे। उनमें तीन भारतीय और एक विदेशी दिग्गज शामिल हैं। बता दें इस टूर्नामेंट के लिए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही होंगे। वह पहले से ही टीम के हेड कोच हैं और आगे भी वहीं आगे कोच बने रहेंगे।

उनके अलावा शितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) और टी दिलीप (T Dilip) भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं वहीं एक विदेशी दिग्गज मोर्ने मोर्केल भी शामिल हैं। इन सभी की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 से पहले अपने फ्रेंचाइजी के सामने गिड़गिड़ाया टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, बोला ‘प्लीज मुझे रिलीज कर दो….’

गंभीर ने टीम को बनाया चैंपियन

कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जब से टीम इंडिया में अपना पदभार संभाला था तब से उनकी नजर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर थी। उन्होंने कोच बनते ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। वह कोच बनने के बाद पहला आईसीसी इवेंट भारतीय टीम को जिताना चाहते थे और उन्होंने किया भी कुछ ऐसा ही।

उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसके बाद अब उनका अगला लक्ष्य एशिया कप है। कोच गंभीर की पूरी कोशिश रहेगी कि वह इससे में  टीम को जीत दिला सकते। बता दें पिछले एशिया कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने ही बाजी  मारी थी।

यह भी पढ़ें: अक्षर (कप्तान), संजू (उपकप्तान), हार्दिक, अभिषेक, श्रेयस, अर्शदीप, सुंदर… ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने 

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!