Team India coaching staff for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 एशिया कप का 17वां संस्करण होने जा रहा है और इस बार के एशिया कप की शुरुआत सितंबर के महीने में होने वाली है।
अब तक की जानकारी के अनुसार एशिया कप 2025 का आगाज 5 सितंबर से होने जा रहा है और इसमें कुल 8 टीमें खेलते नजर आने वाली हैं। इस बार का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने वाला है और इसके लिए भारत का कोचिंग स्टाफ कैसा होगा आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए ऐसा होगा भारत का कोचिंग स्टाफ
बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में दो विदेशी और तीन भारतीय शामिल हैं। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी यही कोचेस नजर आ सकते हैं।
मालूम हो कि इस समय हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर, सहायक कोच की भूमिका रयान टेन डोशेट, बल्लेबाजी कोच की भूमिका सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच की भूमिका मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच की भूमिका टी दिलीप संभाल कर रहे हैं। यह सभी उम्मीद करेंगे कि कैसे भी करके भारत को इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना सकें, क्योंकि इंडिया ही एशिया कप की मौजूदा चैंपियन है।
टीम इंडिया का मौजूदा कोचिंग स्टाफ
- हेड कोच: गौतम गंभीर
- सहायक कोच: रयान टेन डोशेट
- बल्लेबाजी कोच: सीतांशु कोटक
- गेंदबाजी कोच: मोर्ने मोर्कल
- फील्डिंग कोच: टी दिलीप।
यह भी पढ़ें: कोई सेना के अफसर का दामाद, तो कोई सुपरस्टार का….इन 3 क्रिकेटरों के ससुर का है बड़ा रूतबा
डिफेंडिंग चैंपियन है भारत की टीम
भारत की टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। एशिया कप का लास्ट संस्करण साल 2023 में खेला गया था, जिसको टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। यह एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में हुआ था।
एशिया कप 2023 की ट्रॉफी भारत ने श्रीलंका को हराकर उठाई थी। इंडियन टीम ने अब तक 8 बार इसका ख़िताब अपने नाम किया है। भारत ने 7 बार वनडे और 1 बार टी20 फॉर्मेट में इसपर कब्जा जमाया है।
ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर सकता है भारत
भारतीय टीम इस समय टी20 फॉर्मेट में काफी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन है। इसके अलावा इंडियन टीम टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी नंबर वन पर कब्जा जमाए हुए है। भारतीय टीम बीते कुछ समय से काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में उम्मीद है कि एशिया कप 2025 भी इंडिया ही जीतेगी। वैसे भी लास्ट कुछ समय से इंडियन टीम का मल्टी नेशन टूर्नामेंट में गोल्डन फेस चल रहा है।
भारत ने पहले 2023 का एशिया कप जीता। इसके बाद 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। फिर उसने टी20 वर्ल्ड कप और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा किया।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर इंडियन टीम के कोचिंग स्टाफ का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस समय यही खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि यही सब खिलाड़ी एशिया कप 2025 में भी नजर आ सकते हैं।