Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का रोमांच आने वाले समय में और बढ़ने वाला है। फिलहाल ऐसा लग रहा है जैसे कुछ समय बाद क्रिकेट का महाकुंभ आने वाला है। कई सीरीज, टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। क्रिकेट के प्रेमी सबसे ज्यादा एशिया में देखे गए हैं, ऐसा माना जाता है कि एशिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है। उस प्रेम को ध्यान में रखते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) कराने का फैसला लिया है।
बता दें सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत के हेड कोच का नाम सामने आ रहा है। बीसीसीआई विराट कोहली के आईडल को इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रही है।
सितंबर में होना है Asia Cup 2025
फिलहाल भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर है लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को सितंबर में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शिरकत करना है। दरअसल सितंबर में एशिया कप होना है जिसमें एशिया के देश हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत ने पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। इस बार आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टूर्नामेंट को 20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए अब भारत के कोच का नाम भी सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: पंत हुए चोटिल तो चौथे टेस्ट के लिए भारत के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, गंभीर के लाडले को जिम्मेदारी
गौतम गंभीर ही होंगे भारत के कोच
इस टूर्नामेंट के लिए भारत के हेड कोच की जिम्मेदारी भारत के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ही सौंपी जाएगी। वह वर्तमान में टीम को कोच और आगे एशिया कप में भी वही टीम के हेड कोच बने रहेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को अपना आईडल मानते हैं।
दरअसल गंभीर ने कोहली के शुरुआती करियर में उनकी काफी मदद की थी। इतना ही नहीं बल्कि कोहली डेब्यू शतक पर गंभीर ने विराट को अपना मैन ऑफ मैच का खिताब दे दिया था तो क्रिकेट में विराट कोहली उन्हें अपना आईडल मानते हैं।
अपनी कोचिंग में जिताया चैंपियंस ट्रॉफी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था तब उनकी निगाहें केवल चैंपियंस ट्रॉफी पर ही टिकी हुई थी। वह चाहते थे कि वह किसी भी किमत पर टीम को 12 सालों बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिला सके और हुआ भी कुछ ऐसा ही। उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को एक लंबे अरसे के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई।
गंभीर ने कोच बनते ही अपना लक्ष्य साफ कर दिया था। अब फैंस को गंभीर से एक बार फिर से उसी परिणाम की उम्मीद रहेगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो पाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में पूरा होगा लॉर्ड्स का बदला, शुभमन को बदलना होगा 89 साल का इतिहास, जानिए किसकी होगी जीत