Team India Playing 11 For Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमों के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मुकाबले होता है और अब कुछ ही दिनों बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है।
एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 भी सामने आ गई है, जिसमें हर्षित राणा भी नजर आ रहे हैं। तो आइए एक बार प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं।
14 तारीख को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है के बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए की भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर के दिन शाम 7:30 से खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इस मैच को जितने वाली टीम विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा देगी। चूंकि दोनों टीमों के मुकाबले पर दुनिया भर की नजरें होती हैं।
अय्यर-हर्षित समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा के अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं हुआ है। मगर ख़बरें हैं कि कुछ ऐसे ही 11 के साथ इंडिया मैदान पर उतर सकती है।
यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट के काबिल भी नहीं, फिर भी एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 (संभावित)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
Rate This Playing 11 For Asia Cup 2025:
Abhishek Sharma, Sanju Samson, Shubman Gill, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav (captain), Hardik Pandya, Rinku Singh, Axar Patel, Harshit Rana, Arshdeep Singh and Varun Chakraborty. pic.twitter.com/Gfs7TaeDrQ
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 11, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की बात करें तो इसमें हमें इन 11 खिलाड़ियों के अलावा मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर भी दिखाई दे सकते हैं।
बताते चलें कि अगर श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अगर टीम में शामिल होते हैं तो एक लंबे समय के बाद इंडिया के लिए टी20 खेलते नजर आएंगे। गिल को अंतिम बार 2024 जबकि अय्यर को 2023 में इंडिया के लिए टी20 खेलने का अवसर मिला था।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड और प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने के आसार हैं।