Posted inAsia Cup

Pakistan के खिलाफ मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11 हुई तय, Surya के जिगरी यार को Gambhir ने दिखाया बाहर का रास्ता

Pakistan के खिलाफ मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11 हुई तय, Surya के जिगरी यार को Gambhir ने दिखाया बाहर का रास्ता

Team India Playing 11 Against Pakistan: एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारतीय टीम ने उम्मीद के मुताबिक अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। अपने पहले मैच में टीम इंडिया का सामना कमजोर यूएई से हुआ, जिसे भारत ने चारों खाने चित कर दिया। मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी चुनी और गेंदबाजों ने यूएई को 13.1 ओवर में ही मात्र 57 पर ढेर कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 4.3 ओवर में 60/1 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया (Team India) के सामने यूएई की टीम बेहद लाचार नजर आई और किसी विभाग में टक्कर नही दे पाई। हालांकि, अब भारत की असली परीक्षा अगले मैच में होगी, जिसमें उसका सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।

यूएई के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) पर काफी बात की जा रही थी और लग रहा था कि संजू सैमसन नहीं खेलेंगे। हालांकि, उन्हें मौका दिया गया और मध्यक्रम में रखा गया। वहीं गेंदबाजी में सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को खिलाया गया, जबकि अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा। भारत ने एक स्पिन ऑलराउंडर समेत तीन स्पिनर खिलाए और दो पेस ऑलराउंडर भी रखे। ऐसे में यही कॉम्बिनेशन अगले मैच में बरकरार रहेगा, ऐसा मुश्किल लगता है।

सूर्यकुमार के जिगरी यार को Team India की प्लेइंग 11 से गंभीर कर सकते हैं बाहर

Pakistan के खिलाफ मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11 हुई तय, Surya के जिगरी यार को Gambhir ने दिखाया बाहर का रास्ता

यूएई के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव के करीबी माने जाने वाले तिलक वर्मा को भी मौका मिला था। हालांकि, भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी के दौरान तिलक को नंबर 3 पर भेजने के बजाय सूर्यकुमार खुद आए। ऐसे में तिलक को नंबर 4 पर कर दिया गया। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे की बल्लेबाजी तो नहीं आई लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट झटके।

इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले मैच में अगर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शिवम को बरकरार रखा गया और एक एक्स्ट्रा पेसर या बल्लेबाज की जरूरत पड़ी तो फिर तिलक को बाहर किया जा सकता है। शिवम नंबर 4 पर आकर मोर्चा संभाल सकते हैं, वहीं फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह को लाया जा सकता है।

अगर तेज गेंदबाज को खिलाने की जरूरत महसूस हुई तो अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इसी वजह से तिलक की जगह खतरे में लग रही है और गौतम गंभीर उनका पत्ता पाकिस्तान के खिलाफ मैच से काट सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ Team India की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

एशिया कप 2025 में भारत (Team India) को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है। इसके लिए ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को फिर से मौका मिलने की उम्मीद है जो यूएई के खिलाफ नजर आए थे। यूएई के खिलाफ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दिलाने का काम किया। वहीं हार्दिक पांड्या को सिर्फ 1 ही ओवर करने को मिला, जबकि बल्लेबाजी नहीं आई। संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर अच्छा काम किया।

गेंदबाजी में तीनों स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने कुल 6 विकेट झटके और यही तिकड़ी पाकिस्तान के खिलाफ भी नजर आ सकती है। जसप्रीत बुमराह भी अच्छी लय में दिखे। ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों की जगह तय लग रही है। वहीं शिवम दुबे और तिलक वर्मा में से किसी एक को बरकरार रखा जा सकता है, जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

नोट:यह प्लेइंग 11 लेखक ने अपनी पसंद की चुनी है। आधिकारिक रूप से पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 इससे अलग भी हो सकती है। 

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब है?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को है।
भारत ने यूएई के खिलाफ कितने विकेट से जीत दर्ज की?
भारत ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4….. Ranji खेलने पहुंचे Rishabh Pant ने मचाया उधम, खेल डाली पूरी 326 बॉल, बना डाला करियर का सबसे बड़ा स्कोर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!