Team India Playing 11 Against UAE: एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब बस एक दिन का समय रह गया है और 9 सितंबर से धमाकेदार टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। इस संस्करण का पहला मैच ग्रुप बी में शामिल अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं अगले दिन यानी 10 सितंबर को भारतीय फैंस को सौगात मिलेगी, क्योंकि ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी और उसका सामना मेजबान नेशन यूएई की टीम से होगा।
यूएई के मुकाबले भारतीय टीम (Team India) काफी मजबूत है लेकिन टी20 फॉर्मेट में आप किसी को भी कम नहीं आंक सकते हैं। आप में से कुछ लोगों को शायद नहीं पता होगा कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, इसी वजह से एशिया कप 2025 का भी फॉर्मेट टी20 ही है। टीम इंडिया के पहले मैच को लेकर काफी उत्साह है और सभी की नजर प्लेइंग 11 पर भी है। भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
इस बीच भारत के पहले मैच की प्लेइंग 11 सामने आ गई है। हालांकि, ये आधिकारिक नहीं है, बल्कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चुनी है। पठान ने टीम इंडिया (Team India) की काफी दिलचस्प ग्यारह चुनी है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं।
गिल और अभिषेक को Team India के ओपनर के तौर पर चुना
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) के लिए अभिषेक शर्मा का पारी की शुरुआत करना तय माना जा रहा था लेकिन दूसरे ओपनर के तौर पर कौन नजर आएगा, इसको लेकर संशय बना हुआ था। हालांकि, जब टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में एशिया कप की टीम में जगह मिली तो उनके ही पारी की शुरुआत करने की संभावना लग रही थी। इरफान ने भी अभिषेक और शुभमन की जोड़ी पर भरोसा जताया है।
Team India के मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन को दी जगह
इरफान पठान ने नंबर 3 पर तिलक वर्मा और 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है। हालांकि, उन्होंने विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को नहीं चुना है, बल्कि पिछले कुछ मैचों से लगातार ओपनिंग करने वाले संजू सैमसन पर भरोसा जताया है और उन्हें नंबर 5 पर रखा है। माना जा रहा है कि शायद शुभमन गिल के ओपनिंग करने के कारण संजू को मिडिल ऑर्डर में मौका ना मिले और जितेश को जगह मिल जाए लेकिन इरफान ने संजू को शामिल किया है।
इरफान ने इन ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों को किया शामिल
इरफान पठान ने नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को रखा है। इसके बाद, अक्षर पटेल को जगह दी है। हालांकि, वह कुलदीप यादव और शिवम दुबे को लेकर संशय की स्थिति में दिखे और परिस्थितियों के हिसाब से किसी एक को खिलाने की सलाह दी। इरफान ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी चुना है, जबकि दो तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में जगह दी है।
इस तरह इरफान पठान ने एशिया कप 2025 में होने वाले यूएई के खिलाफ मैच के लिए अपनी पसंद की टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 का चयन किया है। उन्होंने रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया है, जिन्हें फिनिशर का रोल निभाते देखा जाता है। अब देखना होगा कि जब सूर्यकुमार यादव यूएई के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो वो कुछ ऐसी ही प्लेइंग 11 खिलाएंगे या बदलाव नजर आएंगे।
UAE के खिलाफ मैच के लिए इरफान पठान द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह