टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 में हालिया मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान में खेला है और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेटों के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 15.5 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 131 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
अब एशिया कप ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया (Team India) को अभियान का तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को अबुधाबी के मैदान में खेलना है। खबरें आई हैं कि, ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए तैयारियां कर ली गई हैं और पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा बने 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा जाएगा। इन खिलाड़ियों की जगह पर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
ओमान के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे Team India के 3 खिलाड़ी!

टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ अबुधाबी के मैदान में खेलना है। इस मुकाबले के बारे में यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 3 नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन खिलाड़ियों को बाहर सिर्फ बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिए किया जाएगा और इस मुकाबले के बाद इन्हें दोबारा प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को दिया जाएगा Team India की प्लेइंग 11 में मौका
अगर टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा ओमान के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं दिया जाता है। तो फिर इनकी जगह पर प्लेइंग 11 में भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को मौका दिया जाएगा। हालांकि यह मना जा रहा है कि, इस मुकाबले के बाद इन खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 के अन्य मैचों की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जाएगा। समर्थक यह कह रहे हैं कि, ये तीनों ही खिलाड़ी ओमान की टीम के खिलाफ अच्छा खेल दिखाएंगे।
ओमान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।