टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एशिया कप के अगले पड़ाव यानि की सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। हालांकि अभी ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को एक मुकाबला खेलना है। एशिया कप सुपर-4 में भी भारतीय टीम को 3 मुकाबलों में हिस्सा लेना है और ये तीनों ही मुकाबले भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि सुपर-4 का हर एक मुकाबला लगभग नॉक-आउट के बराबर रहता है।
सुपर-4 में टीम इंडिया (Team India) को एक मैच तो पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, इसके साथ ही 2 और खतरनाक टीमों के खिलाफ भी भारतीय टीम को मैच खेलने हैं। आज के इस लेख में हम आपको एशिया कप 2025 सुपर-4 में टीम इंडिया के शेड्यूल के बारे में बताएंगे।
Team India का सुपर-4 में शेड्यूल

पाकिस्तान से 21 सितंबर को मैच खेलेगी Team India
एशिया कप 2025 सुपर-4 में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 21 सितंबर को दुबई के मैदान में खेलना है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ग्रुप स्टेज में भी दोनों ही टीमों के बीच भिड़ंत हो चुकी है और इस दौरान भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था और इसी वजह से मुकाबले के बाद हंगामा हुआ था।
बांग्लादेश से 24 सितंबर को होगी Team India की भिड़ंत
टीम इंडिया (Team India) ने ग्रुप ए के शीर्ष स्थान पर अपने अभियान को समाप्त किया है और एशिया कप के शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को सुपर-4 का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को दुबई के मैदान में ग्रुप बी से क्वालिफ़ाई करने वाली दूसरी टीम के खिलाफ खेलना है। एशिया कप सुपर-4 के लिए ग्रुप बी से बांग्लादेश की टीम ने क्वालिफाई किया है और इसी वजह से इन दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। चूंकि बांग्लादेश को 1947 से लेकर 1971 तक पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, 2 बार पाकिस्तान के साथ मैच होगा।
श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर को मैच खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार के दिन दुबई के मैदान में ग्रुप बी की शीर्ष टीम के खिलाफ खेलना है। चूंकि श्रीलंका की टीम ने ग्रुप बी से टेबल टॉप किया है और इसी वजह से ये मुकाबला भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। इसके पहले एशिया कप 2022 में भी दोनों ही टीमों के बीच सुपर-4 मुकाबले की भिड़ंत हुई थी और उस मैच में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था।
एशिया कप 2025 सुपर-4 के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।