Asia cup 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म हुए अभी कुछ महीने की गुजरे थे कि फिर ACC इवेंट एशिया कप 2025 होने को तैयार है। आपको याद दिला दे एशिया कप 2025 अब से कुछ महीने बाद होने वाला है। लेकिन इस पर भी गौर करने वाली बात ये है कि इस बार एशिया कप 2025 टी 20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है। जिसका साफ़ मतलब ये है कि इस बार एशिया कप हमे रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली देखने को नहीं मिलेंगे।
भारत करेगा एशिया कप की मेज़बानी
अगर आपको याद होगा चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान ने की थी। लेकिन भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले थे और जीती भी थी। इसी तरह एशिया कप की मेज़बानी भारत को मिली है। और तो और अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत अपनी तैयारियां कुछ दिनों में ही शुरु कर देगा।
ऐसे में एक अंदेशा ये भी है कि जिस तरह भारत ने पाकिस्तनी सरज़मीं पर मैच खेलने से मना कर दिया था, उसी तरह कहीं पाकिस्तान भी भारत में आने से मना न कर दे। वहीँ दूसरी तरफ इस बात की उम्मीद कम भी है क्योंकि जिस तरह पाकिस्तान के हालात है वो ये सीरीज़ खेलने को मज़बूर है और वजह है पैसा।
सूर्यकुमार करेगा Asia cup 2025 की कप्तानी
वहीं अब एशिया कप 2025 में इंडिया टीम की कप्तानी की बात करे तो सूर्यकुमार का नाम सबसे आगे है। साथ ही बता दे इस वक़्त भारतीय टीम के टी 20 फॉर्मेट के कप्तानी सूर्यकुमार के कंधो पर ही है।
और उनकी कप्तानी में इंडिया टीम का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। और आप इस बात का अंजादा इससे ही लगा सकते है कि जब से सूर्यकुमार ने टी 20 फॉर्मेट में टीम की कमान संभाली है तब से टीम इंडिया एक भी टी 20 सीरीज़ नहीं हारी है।
इसके अलावा उप कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे है। टी 20 फॉर्मेट में उनका भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है, और इस फॉर्मेट को वो भी अच्छे से समझते है। हालांकि एशिया कप 2025 में बतौर उप कप्तान लोग शुभमन गिल को भी सोच रहे है। लेकिन टी 20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या शुभमन गिल से आगे है।
हार्दिक, बुमराह, जायसवाल, संजू होंगे एशिया कप 2025 का हिस्सा
एशिया कप 2025 में भारत के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस टूर्मामेंट में खेलते नजर आएंगे। इस पर भी ध्यान देने वाली बात ये है कि जसप्रीत बुमराह टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते है। इसी मौके पर एशिया कप 2025 के स्क्वाड पर नज़र डाले तो वो कुछ इस प्रकार हो सकती है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित मज़बूत टीम इंडिया
सूर्या कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह में से ही प्लेइंग 11 चुनी जा सकती है।
डिस्क्लेमर: अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ये सिर्फ लेखक की निज़ी राय है।
Also Read: एशिया कप के पहले हुआ टीम का आधिकारिक ऐलान, मात्र 14 टेस्ट मैच खेलने वाले को सौंपी गई कप्तानी