Asia Cup – एशिया कप (Asia Cup) 2025 से पहले भारतीय टीम के फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दे भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों एक बड़े विवाद में फंस गए हैं, और मामला इतना गंभीर है कि जेल जाने की नौबत भी आ सकती है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें एक कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है और क्या है ये मामला आइये जानते है।
सुरेश रैना पर ED की कार्रवाई
दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुरेश रैना को 13 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दे उन पर शक है कि उनका संबंध 1xBet नामक अवैध सट्टेबाजी एप से हो सकता है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि रैना इस एप के कुछ विज्ञापनों में नजर आए थे, जिसके चलते एजेंसी यह जांच करना चाहती है कि क्या उनका किसी तरह का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट आर्थिक संबंध इस एप से रहा है।
Also Read – अनाया बांगर जैसी 6 और खिलाड़ी, जिन्होंने बदल दी अपनी पहचान – लड़के से बनी लड़कियां
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है। बात दे यह वही कानून है जिसके तहत आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में कड़ी सजा हो सकती है। और इस केस में अगर रैना की कोई बड़ी भूमिका साबित होती है, तो उन्हें कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और यहां तक कि जेल की सजा भी हो सकती है।
Delhi: Cricketer Suresh Raina appears before ED in illegal betting app case#Delhi #sureshraina #EnforcementDirectorate pic.twitter.com/VKNfOGqkeK
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) August 13, 2025
अवैध सट्टेबाजी एप्स का नेटवर्क
साथ ही बता दे 1xBet और इससे जुड़े कई अवैध सट्टेबाजी एप्स पर आरोप है कि इन्होंने करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी की है। ऐसे में इन एप्स का नेटवर्क न केवल इंडिया में बल्कि कई अन्य देशों में भी फैला हुआ है। एजेंसी अब उन सभी लोगों की जांच कर रही है, जिनका इन एप्स से किसी भी तरह का कोई संबंध रहा है।
सुरेश रैना का शानदार क्रिकेट करियर
साथ ही बता दे सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने इंडिया के लिए 322 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें करीब 8000 रन बनाए।
- सुरेश रैना तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे, T20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
- आईपीएल (IPL) में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है — 205 मैचों में 5528 रन, और उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाता है।
- साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
- आईपीएल (IPL ) में उनका 100 रन* का मैच-विनिंग नॉट आउट आज भी फैंस को याद है।
एशिया कप से पहले बढ़ी टेंशन
याद दिला दे सुरेश रैना अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनका नाम इस तरह के विवाद में आना इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए चिंता की बात है, खासकर तब जब एशिया कप (Asia Cup) 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट का माहौल बन रहा है। क्यूंकि ऐसे मामलों से खिलाड़ियों और क्रिकेट की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है।
Also Read –एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने नए कप्तान का किया ऐलान, 18 वर्षीय खिलाड़ी को मिली टीम की कमान