Team India: भारतीय टीम कुछ समय बाद एशिया कप की मेजबानी करने वाली है। इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में यह यूएई में आयोजित कराई जाएगी। एशिया कप (Asia Cup) के शुरु होने से पहले कुछ दिनों में भारतीय टीम (Team India) सामने आ सकती है।
इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह देने जा रही है, जोकि हमेशा ही बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप होते हैं। उन्हें लगातार 4 बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया गया लेकिन वह चारो ही बार टीम और बोर्ड को धोखा दे चुके हैं। आईपीएल में उनका बल्ला खूब चलता है लेकिन इंटरनेशनल मैच में अक्सर ही वह फ्लॉप होते हैं। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
बड़े टूर्नामेंट्स में हमेशा फ्लॉप होता है ये स्टार खिलाड़ी
यहां पर हम भारत के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) हैं। अक्सर ही यह देखा गया है कि सूर्यकुमार यादव बड़े टूर्नामेंट या बड़े मैच में फ्लॉप होते हैं। बोर्ड हमेशा ही उन पर भरोसा दिखाती है लेकिन वह हमेशा ही उस भरोसे को तोड़ देते हैं। ऐसा लगातार 4 बार हुआ जब बोर्ड ने सूर्या को मौका दिया लेकिन वह उसमें फ्लॉप हो गए। अब एक बार एक बार फिर से बोर्ड सूर्या पर भरोसा दिखाने जा रही है। बीसीसीआई उन्हें एशिया कप के लिए टी20 टीम का बना सकती है।
यह भी पढ़ें: श्रेयस (कप्तान), ईशान, अक्षर, पाटीदार, सिराज… सितंबर में बांग्लादेश से होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
4 बार लगातार टूर्नामेंट में हुए फ्लॉप
सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई साल 2021 से लगातार मौका दे रही है लेकिन वह तब से ही बड़े मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। बोर्ड ने साल 2021 में सूर्या को टी20 विश्व कप में पहले बार मौका दिया था लेकिन वह उस मौके का फायदा उठाने में असफल हो गए। उस टूर्नामेंट में उन्हें 3 मैच खेला था, इसमें उन्होंने कुल 42 रन बनाए थे।
इसके बाद सूर्या को 2022 एशिया कप के लिए चयनित किया गया था इस टूर्नामेंट में सूर्या ने वही कहानी दोहराई। इस टूर्नामेंट में सूर्या के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक आया था। इसके बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी सूर्या भारतीय टीम का हिस्सा थे, एक बार फिर से वह इसमें भी फ्लॉप रहे। उन्होंने महज 106 रन ही बनाए थे। इसके बाद अंत पिछले साल टी20 विश्व कप विजेता रही टीम में सूर्या थे लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में भी सूर्या का बल्ला खामोश ही रहा है।
कप्तानी में हिट बल्लेबाजी में फ्लॉप हो रहे सूर्या
अब उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्यकुमार यादव एशिया कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। हालांकि सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन को बेहद शानदार है लेकिन वह बल्लेबाजी में लगातार विफल हो रहे हैं। पिछले साल रोहित शर्मा के टी20 रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने टी20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्या को सौंपी थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें सूर्या अपनी कप्तानी में 22 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 26.57 की औसत से 558 रन ही बनाए हैं वहीं उन्होंने किसी और की कप्तानी में 61 मैच में 43.40 की औसत से 2040 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी, 2 नए विकेटकीपर्स का डेब्यू, 7 ऑलराउंडर शामिल
FAQs
सूर्यकुमार यादव कितने टूर्नामेंट से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं?
सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में कितने मैच खेले हैं?