टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप की तैयारियां कर रही है और इस टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती है तो कुल मिलाकर 7 मुकाबलों में भारतीय टीम हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट का सबसे हाईलाइटेड मुकाबला 14 सितंबर की रात 8 बजे से दुबई के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और इस मुकाबले के लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले अक्सर ही मजेदार रहते हैं और इसी वजह से दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले का खेल प्रेमी बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेले गए 3 सबसे करीबी मुकाबले कौन से हैं।
Team India-Pakistan के बीच खेले गए 3 करीबी मुकाबले

टी20 वर्ल्डकप 2022
जब भी टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों का जिक्र किया जाएगा तो उसमें टी20 वर्ल्डकप 2022 में मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले का जिक्र जरूर किया जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आखिरी क्षणों में बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस मुकाबले की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मुकाबले में 8 विकेटों के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती विकेट जल्द ही गवां दिए। लेकिन विराट कोहली ने एक छोर से विकेट को संभाले रखा और 83* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 160 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली थी।
टी20 वर्ल्डकप 2024
टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच टी20आई वर्ल्डकप 2024 में खेला गया मुकाबला बेहद ही रोचक हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रनों से जीत मिली थी। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और टीम के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए थे। इसके जवाब में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो उनके भी शुरुआती विकेट जल्द ही गिर गए और ये छोटा सा लक्ष्य उनके लिए माउंट एवरेस्ट बन गया। पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 113 रन बनाए और मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रनों से जीत मिली थी।
एशिया कप 2010
एशिया कप 2010 में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बेहद ही रोचक हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की थी। दांबुला के मैदान में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 267 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 49.5 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 271 रन बनाए थे और 3 विकेटों से भारतीय टीम को जीत मिली थी। इस मुकाबले में हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर को छक्का लगातार जीत दिलाई थी।