9 Current Indians likely to play Asia Cup 2027: एशिया कप 2025 में ग्रुप चरण का समापन हो गया और अब आज होने वाले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच से सुपर 4 स्टेज की शुरुआत होने वाली है। ग्रुप स्टेज में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हांगकांग ने हिस्सा लिया था। हालांकि, इनमें से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने ही सुपर 4 में जगह बनाने में सफलता हासिल की।
भारत का प्रदर्शन एशिया कप (Asia Cup) 2025 में अभी तक बहुत ही जबरदस्त रहा है। टीम इंडिया ने बिना एक भी मैच गंवाए सुपर 4 में प्रवेश किया और अब इस राउंड में भी अन्य टीमों की तुलना में वो काफी मजबूत नजर आ रही है। ग्रुप स्टेज में भारत ने यूएई, पाकिस्तान और ओमान को मात दी थी। अब सुपर में उसके अभियान की शुरुआत 21 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी।
इसके बाद, 24 सितंबर को बांग्लादेश और फिर 26 सितंबर को श्रीलंका से टक्कर लेनी है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने कई जबरदस्त खिलाड़ियों को अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड में चुना है। हालांकि, इनमें से कुछ ही एशिया कप (Asia Cup) के अगले संस्करण में खेलते नजर आएंगे। हम आपको ऐसे ही 9 भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताने जा रहे हैं, जो एशिया कप 2027 में खेलते नजर आ सकते हैं।
ये 9 भारतीय Asia Cup 2027 का बन सकते हैं हिस्सा
एशिया कप (Asia Cup) का मौजूदा संस्करण टी20 फॉर्मेट में हो रहा है। अगला संस्करण वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसका आयोजन 2027 में किया जाएगा। इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। इसी वजह से टूर्नामेंट की अहमियत काफी ज्यादा होगी। टी20 फॉर्मेट के कारण एशिया कप के लिए भारत ने कई युवाओं को मौका दिया लेकिन इनमें से कुछ का अगले संस्करण में हिस्सा बन पाना मुश्किल है।
एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारत ने सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमान गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और हर्षित राणा को मुख्य स्क्वाड में जगह दी है। हालांकि, इनमें से कुछ का अगले संस्करण से पत्ता कटना तय है।
भारत के लिए एशिया कप (Asia Cup) 2027 में मौजूदा स्क्वाड में से शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि दुबे को किस हिसाब से मौका मिल जाएगा तो बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है। ऐसे में दुबे को हार्दिक के बैकअप के रूप में मौका मिल सकता है।
ऊपर बताए गए 9 खिलाड़ियों में से ज्यादातर नियमित रूप से वनडे टीम का हिस्सा हैं, जबकि कुछ को इसी साल वनडे में एंट्री मिली है। ऐसे में इन सभी के पास एशिया कप के 2027 संस्करण में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनने का मौका आ सकता है।
सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना मुश्किल
एशिया कप (Asia Cup) 2025 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव के लिए अगला संस्करण खेलने लगभग नामुमकिन है। इसकी बड़ी वजह है कि सूर्या का वनडे में रिकॉर्ड काफी साधारण है और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पहले ही सूर्यकुमार को सिर्फ एक फॉर्मेट का ही प्लेयर बना चुके हैं। इसी वजह से सूर्यकुमार का वनडे फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप में खेलना मुश्किल है।
उनके साथ-साथ अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा को भी मौका मिलने की उम्मीद नहीं है। ये खिलाड़ी ज्यादातर T20I में ही खेलते हैं। इसी वजह से वनडे में इन्हें दरकिनार किया जा सकता है।
FAQs
एशिया कप 2027 वनडे फॉर्मेट में क्यों खेला जाना है?
एशिया कप 2027 की मेजबानी किस देश के पास है?
यह भी पढ़ें: भारत के लिए बड़े ही गर्व की बात, 7 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कप्तान है Team India का ये प्लेयर