Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने 25 सदस्यीय टीम का ऐलान, 2 साल बाद दिग्गज विकेटकीपर की वापसी

The board announced a 25-member team for Asia Cup 2025, the veteran wicketkeeper returns after 2 years

9 सितम्बर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने एशिया कप के 17वें संस्करण के लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम में 2 सालों के बाद एक स्टार विकेटकीपर को मौका मिला है। तो आइए एक बार इस स्क्वाड पर और खिलाड़ी पर नजर डाल लेते हैं।

बोर्ड ने किया Asia Cup 2025 के लिए टीम का ऐलान

Asia Cup 2025

बता दें कि अगले महीने यूएई में शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश बोर्ड ने अभी 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है और इसके बाद इसमें से 15 खिलाड़ियों का चयन होगा, जो कि एशिया कप के टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को 30 अगस्त से नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के साथ भी 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए भी यही टीम चुनी गई है।

इस खिलाड़ी को मिला है मौका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज के लिए जिस प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है उसमें एक से एक स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है नूरुल हसन (Nurul Hasan)। 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन आखिरी बार बांग्लादेशी टीम के लिए साल 2023 में कोई भी मुकाबला खेलते दिखाई दिए थे।

वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उन्हें 2022 में लास्ट टाइम पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की जर्सी में खेलने का मौका मिला था। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वह बहुत जल्द खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया जब अगली बार इंग्लैंड जाएगी, तो ये 4 बड़े नाम नहीं होंगे साथ, चौथे नाम पर यकीन नहीं होगा

कुछ ऐसा है नूरुल हसन क्रिकेट करियर

31 वर्षीय नूरुल हसन के नाम अब तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से 64 मैचों की 67 पारियों में 1050 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 21.42 की औसत और 84. 40 की स्ट्राइक रेट से बनाया है। इस दौरान उन्होंने 64 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक जड़ा है। टेस्ट में उनके बल्ले से 440, वनडे में 165 और टी20 में 445 रन निकले हैं।

हालांकि उनका रिकॉर्ड कुछ खास प्रभावित करने वाला नहीं है। यही वजह है कि वह एक लंबे अरसे से टीम से बाहर चल रहे थे। मगर उम्मीद है कि अब वह अच्छा करेंगे और लगातार खेलते दिखाई देंगे।

एशिया कप व नीदरलैंड्स सीरीज के लिए बांग्लादेश की प्रारंभिक टीम

लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नईम शेख, सौम्या सरकार, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, शमीम पटवारी, नजमुल हुसैन शांतो, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, महिदुल इस्लाम अंकोन और सैफ हसन।

यह भी पढ़ें: डिप्रेशन में जीने वाला प्लेयर लौटा, तो अय्यर को पहली बार कप्तानी, अफ्रीका ODI सीरीज 17 सदस्यीय टीम इंडिया आउट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!