Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 के लिए बोर्ड ने टीम का किया ऐलान, GT का खिलाड़ी कप्तान, तो कोहली के दुश्मन को भी मौका

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचा दिया. भारतीय टीम ने ओवल का मुक़ाबला जीत सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ला दिया. वहीं इसके बाद अब टीम इंडिया की नज़र आने वाले बड़े मुक़ाबलों पर है. टीम इंडिया को अब अगला बड़ा मुक़ाबला एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलना है. जिसकी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. वहीं इन सभी के बीच एक टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर खिलाड़ियों के नाम की सूचि निकली है.

ये खिलाड़ी आने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम का हिस्सा होने वाले हैं. आइये आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में होंगे टीम के साथ. और गिजऱत टाइटंस के किस खिलाड़ी को मिली है टीम की कमान.

अफ़ग़ानिस्तान ने किया टीम का ऐलान

Asia Cup 2025

दरअसल अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने Asia Cup 2025 से पहले 22 सदस्यों का स्क्वाड तैयार किया है. अफ़ग़ानिस्तान की बोर्ड ने प्रीलिमिनरी स्क्वाड का ऐलान किया है. इस स्क्वाड में कुल 22 सदस्यों को मौका दिया गया है. ये टीम UAE में ट्राई सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के साथ होगा.

ये सीरीज खेलेगा. वहीं इस सीरीज के बाद टीम में से कुल 15 खिलाड़ियों को चुना जायेगा. ये 15 खिलाड़ी आने वाले एशिया कप में टीम में खेलते हुए नज़र आएंगे. यानि कुल मिलाकर एशिया कप की तैयारियों का आग़ाज़ अफ़ग़ानिस्तान ने कर दिया है.

रशीद खान बने कप्तान

इस टीम की कमान गुजरात टाइटंस के धांसू खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गयी है. इस टीम की कमान अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ रशीद खान को सौंपी गयी है. रशीद खान इस टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे. बता दें रशीद खान अफ़ग़ानिस्तान की टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं.

रशीद गुजरात की टीम के साथ आईपीएल का मुक़ाबला खेलते हैं. रशीद ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए कुल 96 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6.08 की इकॉनमी से 161 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने 13.80 की औसत से गेंदबाज़ी की है. इसके साथ ही रशीद ने 13.6 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी की है.

विराट के दुश्मन को मौका

वहीँ जिस 22 सदस्यों की टीम का ऐलान किया गया है. उसमें विराट कोहली के दुश्मन को भी मौका मिला है. दरअसल इस टीम में नवीन उल हक़ को भी मौका दिया गया है. नवीन उल हक़ इस टीम के धाकड़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. दरअसल विराट कोहली और नवीन उल हक़ की मैदान में बहस बहस हुई थी, जो एक लम्बे समय तक चली थी. हालांकि दोनों ने बाद में इसे सुलझा लिया था और अब कई मौकों पर वो दोनों साथ भी दिखें हैं.

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 ऑलराउंडर, 5 गेंदबाज के साथ 5 खतरनाक बल्लेबाजों को मौका

अफ़ग़ानिस्तान की टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद लकनवाल, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद.

ये भी पढ़ें : 6 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम, रोहित की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को मौका, उपकप्तान का नाम चौंकाने वाला

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!