Posted inAsia Cup

IPL में सिर्फ एक मैच खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर की चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 के लिए बना टीम का कप्तान

The fortunes of the legendary cricketer who played only one match in IPL shined, became the captain of the team for Asia Cup 2025.

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) दस्तक दे चुका है। बता दे 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। और इस बार इंडिया की मेजबानी में यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा, जिसमें इंडिया-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर सभी की नजरें रहेंगी।

इस पूरे टूर्नामेंट से पहले जिस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेला है, लेकिन अब उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपने देश की 25 सदस्यीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते है। 

लिटन दास का IPL से Asia Cup तक का सफर

IPL में सिर्फ एक मैच खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर की चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 के लिए बना टीम का कप्तान 1आपको बता दे 30 साल के लिटन दास का आईपीएल करियर भले ही नाम मात्र का रहा हो। लेकिन 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा थे और उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। बता दे उस एकमात्र मैच में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में दोबारा नहीं आजमाया गया। हालांकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

Also Read : धोनी के शागिर्द की किस्मत चमकी, बने टीम के हेड कोच, खेल चुके हैं सिर्फ 40 टेस्ट

एशिया कप 2025 में लिटन की बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 25 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम घोषित की है, जिसमें लिटन दास को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी में है, जहां उसे श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग जैसी टीमों से भिड़ना है।

साथ ही बता दे टीम का पहला मुकाबला 11 सितंबर को अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ होगा। ऐसे में लिटन दास अबू धाबी की धीमी और स्पिन-फ्रेंडली पिचों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, और उनकी कप्तानी में टीम एक संतुलित संयोजन के साथ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उतरने की तैयारी कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय करियर में मजबूत आंकड़े

साथ ही लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए अब तक 107 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2292 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 12 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा वह विकेटकीपर के रूप में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दे हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले बांग्लादेशी विकेटकीपर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

रिकॉर्ड के हिसाब से लिटन ने 65 पारियों में 114 शिकार (99 कैच और 15 स्टंपिंग) किए हैं, जो कि एक बेहतरीन उपलब्धि है। उन्होंने इस मामले में मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 113 शिकार थे।

Asia Cup की तैयारियों में जुटी टीम

और तो और बांग्लादेश बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का भी ऐलान किया है, जो 30 अगस्त, 1 सितंबर और 3 सितंबर को सिलहट में खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले टीम मीरपुर में 15 अगस्त से स्किल कैंप में हिस्सा लेगी, जो खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास और तैयारी का मौका देगा।

बांग्लादेश की Asia Cup 2025 के लिए 25 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम-

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक मेहदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।

Also Read : एशिया कप 2025 से पहले दोहरा शतक जड़ने वाला ओपनर चोटिल, टूर्नामेंट से होगा बाहर

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!