Posted inAsia Cup

सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों के कारण Asia Cup का मज़ा किरकिरा, फैंस को मीम तक बनने के लिए नहीं मिल रहा कंटेंट

The fun of Asia Cup is spoiled only because of these 4 players, fans are not even getting content to make memes.

Asia Cup – एशिया कप 2025 (Asia Cup) का रोमांच चरम पर है, लेकिन क्रिकेट फैंस का कहना है कि इस बार टूर्नामेंट में मीम कंटेंट की भारी कमी है। क्यूँकि, आमतौर पर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) जैसे हाई-वोल्टेज मैचों में खिलाड़ियों के रिएक्शन, एक्सप्रेशन्स और मैदान पर होने वाले मजेदार पल सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए खूब वायरल होते हैं।

लेकिन इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ियों के ना होने पर मीम मेकर्स को मसाला नहीं मिल पा रहा है। लिहाज़ा, ये है कि सोशल मीडिया पर फैंस मजाक में कह रहे हैं कि “एशिया कप (Asia Cup) का मज़ा किरकिरा हो गया।”

रोहित शर्मा – हिटमैन का शांत चेहरा

Rohit Sharma has also talked about retiring from ODIs, he will leave cricket completely on this dayआपको याद होगा ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हमेशा उनके मजेदार हावभाव और फनी मोमेंट्स के लिए मीम्स का बादशाह माना जाता है। जैसे कि गलत शॉट खेलने, आसान कैच छोड़ने, स्टंप माइक पर उनका बेबाकपन या आउट होने के बाद उनके चेहरे के एक्सप्रेशन्स सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं।

Also Read – आखिर पाकिस्तान एशिया कप से क्यों नहीं कर रहा बॉयकॉटस सामने आई असली वजह

और तो और  कभी अचानक बड़े स्कोर और कभी डबल डक जैसे असफल पलों ने फैंस को मीम्स बनाने का भरपूर मौका दिया है। मगर इस बार एशिया कप (Asia Cup) में रोहित (Rohit Sharma) के ना होने पर सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ रुक सी गयी है।  

विराट कोहली – एग्रेसन का अभाव

तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम आते ही क्रिकेट फैंस को उनके आक्रामक जश्न और मैदान पर ओवर-द-टॉप रिएक्शन्स याद आते हैं। याद दिला दे पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शतक जड़ने के बाद की गर्जना हो या अंपायर के फैसले पर उनके ड्रामेटिक एक्सप्रेशन्स, ये सब मीम मेकर्स के लिए सोने की खान होते हैं।

लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup) में विराट के ना होने से ये सब नहीं देखने को मिला है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कोहली को लेकर मजेदार क्लिप्स इस बार बेहद कम देखने को मिल रही हैं।

बाबर आजम – फुस्स कप्तान का टैग गायब

इसके अलावा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को अक्सर उनके खराब फॉर्म और कमजोर कप्तानी के लिए ट्रोल किया जाता है। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ उनके लगातार फेल होने पर तो मीम मेकर्स का बाजार खूब गर्म रहता है।

और तो और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके सादे और सीधेसादे बयान भी अक्सर मजाक का विषय बनते हैं। लेकिन इस बार बाबर एशिया कप (Asia Cup) से बाहर है, नतीजतन, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भी ट्रोल्स और मीम्स की कमी देखने को मिल रही है।

मोहम्मद रिजवान – अपने अलग अंदाज के लिए फैंस के फेवरेट हैं

और आखिर में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अपने अलग अंदाज के लिए फैंस के फेवरेट हैं। फिर चाहे उनका दौड़ने का यूनिक स्टाइल हो, सेलिब्रेशन का तरीका या मुस्कुराहट, सबकुछ मीम्स का हिस्सा बन जाता है। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ उनके ख़राब कैच पर तो मीम्स की बाढ़ आ आती चलते हैं।

तो वहीं जब वो जल्दी आउट हो जाते हैं तो ट्रोलिंग का शिकार बनते हैं। इसके अलावा रिजवान (Mohammad Rizwan) के अजीबो-गरीब रिव्यू लेने के तरीके भी मीम मेकर्स का प्रिय विषय रहे हैं। लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup) में रिजवान के ना होने से मजेदार कंटेंट सामने नहीं आ पाया।

निष्कर्ष

एशिया कप (Asia Cup) का रोमांच अपनी जगह है, लेकिन फैंस के लिए मैच के साथ-साथ मीम्स का तड़का भी उतना ही जरूरी है। इस बार रोहित, विराट, बाबर और रिजवान के एशिया कप (Asia Cup) में ना होने से ‘मीम मैटेरियल’ नहीं मिल पाया है, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस मजाक में कह रहे हैं कि “एशिया कप (Asia Cup) का मज़ा किरकिरा हो गया।

Also Read – Asia Cup के सुपर-4 मैचों के लिए INDIA के 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, सूर्या(कप्तान), गिल, संजू. अक्षर, हार्दिक….

FAQs

एशिया कप 2025 में मीम्स क्यों कम बन रहे हैं?
क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ी इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं है।
मीम्स किस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा बनते हैं?
आमतौर पर रोहित शर्मा के हावभाव और विराट कोहली के एग्रेसिव रिएक्शन्स पर सबसे ज्यादा मीम्स बनते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!