एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट को 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई और दुबई के मैदान में आयोजित किया जाएगा। सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, ये टूर्नामेंट कई रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ता हुआ दिखाई देगा।
एशिया कप (Asia Cup) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमें के द्वारा भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं और कहा जा रहा है कि, खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह के आखिरी में इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार टीम इंडिया का एशिया कप (Asia Cup) में प्रदर्शन कैसा है? भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कितनी बार फाइनल खेला है और कितनी मर्तबा ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि, एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
Asia Cup में भारतीय टीम ने कुल 8 बार किया है ट्रॉफी पर कब्जा

एशिया कप (Asia Cup) के शुरुआती सत्र से भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और कई सालों तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 11 बार फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है और इस दौरान भारतीय टीम ने 8 बार टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया है।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले सत्र में शानदार जीत हासिल की थी और यह सत्र साल 1984 में खेला गया था। इसके बाद साल 1988 में आयोजित एशिया कप (Asia Cup) में भी भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी और 1990-91 व 1995 के सत्र में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। भारतीय टीम इकलौती टीम है जिसने लगातार 3 सत्रों तक एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है।
इसके बाद भारतीय टीम ने साल 2010 में खेले गए टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी और 2016 व 2018 के टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन जीत हासिल की थी। श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए साल 2023 के टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की थी।
इन 3 Asia Cup फाइनल में मिल चुकी है भारतीय टीम को हार
जैसा कि मैंने आपको बताया है कि, टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup) में कुल 11 बार फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है और इसमें से 8 बार भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं 3 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को साल 1997 के एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में श्रीलंका के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं साल 2004 और 2008 के एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में 3 बार हार का सामना करना पड़ा है और तीनों ही बार भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा है।
टी20आई प्रारूप में भी जीती है भारतीय टीम ने ट्रॉफी
एशिया कप (Asia Cup) को पहले सिर्फ ओडीआई प्रारूप में ही आयोजित किया जाता थे लेकिन 2016 के टी20आई वर्ल्डकप के ठीक पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा यह फैसला किया गया कि, अब से इस प्रारूप को टी20आई और ओडीआई दोनों ही प्रारूपों में आयोजित किया जाने लगा था। साल 2016 के बाद टी20आई वर्ल्डकप 2022 के पहले भी एशिया कप को टी20आई प्रारूप में आयोजित किया गया था और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अभियान टॉप-4 में ही समाप्त हो गया था। इसके बाद भारतीय टीम को टी20आई वर्ल्डकप में भी हार का सामना करना पड़ा था।
एक बार टी20आई Asia Cup में चैंपियन बन चुकी है भारतीय टीम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को टी20आई प्रारूप में आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के लिए भी सभी टीमें टी20 के हिसाब से तैयारियां कर रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, साल 2016 के टी20आई एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब को अपने नाम किया था। इसके बाद जब 2022 में टी20आई फॉर्मेट में एशिया कप (Asia Cup) को होस्ट किया गया था तो उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम साल 2022 के एशिया कप के टॉप-4 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।
Asia Cup 2025 की विजेता बन सकती है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को टी20आई प्रारूप में आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के लिए सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। भारतीय मैनेजमेंट के हवाले से यह खबर आई है कि, भारतीय टीम के लिए इन्होंने कुल 34 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है और इन्हीं 34 खिलाड़ियों में ही भारतीय टीम के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
जिन 34 खिलाड़ियों की सूची सामने आई है उसमें टी20आई के कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखा सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, मौजूदा समय में भारतीय टीम का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है ऐसे में भारतीय टीम 9वीं बार खिताब को अपने नाम कर सकती है। यह टूर्नामेंट यूएई और दुबई में खेला जाएगा और वहाँ की परिस्थितियाँ भारतीय पिचों की तरह होती हैं और ऐसे में भारतीय टीम की प्रबल संभावना इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए बनी हुई हैं।