2027 Asia cup – पाठकों! भारतीय क्रिकेट (Team India) अब एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। दरअसल, धीरे-धीरे रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) जैसे दिग्गज अपने करियर के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव भी एशिया कप 2025 के दौरान 35 साल के हो गए है , और इस उम्र में किसी बल्लेबाज के करियर का भविष्य अनिश्चित हो जाता है।
लिहाज़ा, ऐसे में एशिया कप 2027 (2027 asia cup) तक टीम इंडिया की बागडोर किसे सौंपी जाएगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, 2027 एशिया कप (2027 asia cup) के लिए कप्तानी का सबसे मजबूत दावेदार कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) माने जा रहे हैं।
गिल बने नए कप्तान के प्रबल दावेदार
दरअसल, शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी। 2023 में T20I डेब्यू करने वाले गिल (Shubhman Gill) ने अब तक 21 मैचों में 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत लगभग 30 का रहा है। हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले। न्यूजीलैंड के खिलाफ 144 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 77 रन और श्रीलंका के खिलाफ 131 रन जैसी पारियां गिल (Shubhman Gill) की काबिलियत को साबित करती हैं।
Also Read – सूर्यकुमार यादव का फिटनेस सीक्रेट बनाम शुभमन गिल की डाइट – जानिए कौन है ज्यादा फिटर?
गिल (Shubhman Gill) की सबसे खास पारी 2023 में आई, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन जड़े। उनकी यह पारी टीम इंडिया (Team India) के लिए भविष्य के कप्तान की झलक मानी गई। यही वजह है कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स और चयनकर्ता मान रहे हैं कि 2027 एशिया कप (2027 asia cup) तक गिल (Shubhman Gill) को कप्तानी सौंपने का यह सही समय होगा।
सूर्या और रोहित क्यों होंगे बाहर?
- सूर्यकुमार यादव: बता दे 2025 में 35 वर्ष के हो गए है, ऐसे में नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मौका देने के चलते उनके करियर की राह कठिन होती दिख रही है।
- रोहित शर्मा: 2027 विश्व कप (World Cup 2025) तक उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष हो जाएगी, ऐसे में संन्यास की संभावना काफी मजबूत है।
- विराट कोहली: 2027 तक वह 38 वर्ष के होंगे और संभवतः तभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
लिहाज़ा, इन परिस्थितियों में टीम इंडिया (Team India) को एक ऐसे कप्तान की ज़रूरत होगी, जो आने वाले 5-6 साल तक टीम को संभाल सके। और इसके लिए गिल (Shubhman Gill) सबसे उपयुक्त चेहरा हैं।
2027 एशिया कप की मेज़बानी और प्रारूप
वहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने ऐलान किया है कि 2027 एशिया कप (2027 asia cup) की मेज़बानी बांग्लादेश करेगा। यह टूर्नामेंट एकदिवसीय (ODI) प्रारूप में खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालीफायर टीम शामिल होंगी। ऐसे में खास बात यह है कि यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के समानांतर आयोजित होगा।
भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर
रोहित-विराट (Rohit- Virat) के बाद टीम इंडिया (Team India) एक बड़े बदलाव से गुजर रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि 2027 एशिया कप (2027 asia cup) टीम इंडिया (Team India) के लिए एक नई शुरुआत साबित होगा।
जहां पुराने दिग्गज धीरे-धीरे टीम से विदा लेंगे, वहीं शुभमन गिल (Shubhman Gill) जैसे युवा कप्तान भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देंगे। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 2027 (2027 asia cup) में बांग्लादेश की सरजमीं पर गिल बतौर कप्तान टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करते दिख सकते हैं।