Team India Squad For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं उन सभी के नाम सामने आ गए हैं। हालांकि कौन-कौन खिलाड़ी मुख्य स्क्वाड में होंगे सिर्फ उनके नहीं बल्कि रिजर्व वाले खिलाड़ियों के भी नाम सामने आए हैं। तो आइए एक बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड और रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए खिलाड़ियों के लिस्ट आई सामने
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने स्क्वाड का चयन कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बोर्ड ने कुल 19 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से 15 को मुख्य जबकि चार को रिजर्व के तौर पर टीम में रखा गया है। ताकि अगर कोई प्लेयर बीच टूर्नामेंट में इंजर्ड हो जाता है, तो उसकी जगह उसे खिलाया जा सके।
इन-इन खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत के स्क्वाड में जिन 15 खिलाड़ियों के होने की बात कही जा रही है उनमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और जितेश शर्मा का नाम शामिल है।
वहीं रिजर्व प्लेयर्स की सूची में हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और ध्रुव जुरेल दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर देती। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जब से एशिया कप के बारे में जानकारी दी गई है। हर दिन टीम को लेकर कोई न कोई नई रिपोर्ट सामने आते रह रही है।
यह भी पढ़ें: 87 दिन बाद संजू सैमसन की धमाकेदार वापसी, टीम में जगह पक्की, ओपनिंग में मचाएंगे कोहराम!
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इसका तो ऑफिशियल पता कुछ समय बाद ही चल सकेगा। लेकिन इतना जरूर कंफर्म हो गया है कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ही संभालते दिखाई देंगे।
न्यूज़ 24 स्पोर्ट्स के जर्नलिस्ट वैभव भोला की रिपोर्ट के अनुसार 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) में कप्तान पद का जिम्मा सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान पद का जिम्मा शुभमन गिल संभालते दिखाई देंगे।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और जितेश शर्मा ।
रिजर्व प्लेयर्स: हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और ध्रुव जुरेल।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि इन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
FAQs
एशिया कप 2025 की शुरुआत कब होगी?
एशिया कप 2025 में कितनी टीमें खेल रही हैं?
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा?
यह भी पढ़ें: CSK-MI-RCB से 2-2 प्लेयर्स का डेब्यू, श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल