टीम इंडिया (Team India) इस वक्त सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में लगातार 2 मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है। इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए 2 मैचों में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है और खिलाड़ियों के फॉर्म को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये टीम आसानी के साथ टूर्नामेंट को अपने नाम करेगी।
एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के लिए एक ऐसा खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखा रहा है जिसके बारे में यह कहा जा रहा था कि, ये खिलाड़ी स्क्वाड में जगह डीजर्व नहीं करता है। लेकिन अब लगातार 2 मैचों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए इस खिलाड़ी ने आलोचकों के मुंह को बंद कर दिया है।
एशिया कप में चमका Team India का यह सितारा

एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में शिवम दुबे को मौका दिया गया था। शिवम दुबे के बारे में आलोचकों का यह कहना था कि, ये भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरेंगे। लेकिन हुआ इसके पूरा विपरीत और शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवम दुबे ने आलोचकों के मुंह को बंद कर दिया है।
सबसे पहले यूएई के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने गेंदबाजी के दौरान 2 ओवरों में महज 4 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि इस मुकाबले में इन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भी इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और इस दौरान इन्होंने करीब 90 मीटर लंबा छक्का लगाया था। दुबे ने इस मुकाबले में 7 गेदों में 10 रन बनाए और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 34 रनों की अविजित साझेदारी की।
इस प्रकार का है क्रिकेट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक शिवम दुबे के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20आई करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए 37 मैचों की 27 पारियों में 31.82 की औसत और 140.15 के स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं बतौर गेंदबाज इन्होंने 25 पारियों में 9.07 की इकॉनमी रेट से कुल 16 विकेट अपने नाम किये हैं।
टी20आई वर्ल्डकप 2026 में ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं शिवम दुबे
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर शिवम दुबे टी20आई क्रिकेट में नियमित रूप से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। ये आगामी टी20आई वर्ल्डकप में भारतीय टीम के लिए आईच विनर बन सकते हैं। चूंकि ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा और इसी वजह से यहाँ पर स्पिनर्स का प्रभाव अधिक रहेगा। दुबे स्पिन के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर वर्ल्डकप में इनका बल्ला चल गया तो फिर टीम इंडिया (Team India) को रोक पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।