Posted inAsia Cup

Asia Cup सुपर-4 की तस्वीर चार मैचों से ही हो गई साफ़, ये 4 टीमें करेंगी सुपर के लिए क्वालीफाई

The picture of Asia Cup Super-4 became clear after four matches, these 4 teams will qualify for Super

Asia Cup 2025 Super 4: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के अभी आधे मुकाबले भी नहीं खेले गए हैं। लेकिन सिर्फ कुछ ही मैचों से पता चल गया है कि इस बार के टूर्नामेंट में सुपर 4 में कौन सी टीमें क्वालीफाई कर रही हैं। तो आइए एक-एक कर उन चारों टीमों के बारे में जानते हैं, जो सुपर 4 में पहुंचती दिखाई दे रही हैं।

सुपर 4 में क्वालीफाई कर रही हैं ये 4 टीमें

asia cup 2025

टीम इंडिया (Team India)

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर का में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम कोई और नहीं बल्कि इंडियन टीम बनने वाली है। मालूम हो कि इंडियन टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें एक बेहतरीन जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर कब्जा जमा रखा है।

इंडियन टीम का अगला मैच पाकिस्तान से है और पाकिस्तान को हराते ही इंडिया दो मैच जीत जाएगी और उसका सुपर 4 फिक्स हो जाएगा। वहीं अगर इंडिया हार भी जाती है तो भी अपना लास्ट मैच ओमान से खेल के जीत जाएगी और फिर सुपर 4 में चली जाएगी।

पाकिस्तान (Pakistan Team)

इंडिया के बाद ग्रुप ए की जो टीम सुपर 4 में अपनी जगह बनाती नजर आ रही है वो है पाकिस्तान टीम। मालूम हो कि पाकिस्तान ने अपना पहला मैच ओमान के साथ खेला और उसमें बेहतरीन जीत दर्ज करके प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है। पाकिस्तान का अगला मैच इंडिया और फिर यूएई से खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान दोनों में से कोई भी एक मैच जीत कर टॉप टू में कब्जा जमाए रखेगी और फिर सुपर 4 में पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का तूफ़ानी कारनामा: सॉल्ट की 141* और बटलर की धमाकेदार पारी से टी20 में रचा इतिहास, 20 ओवर में 304 रन ठोककर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान (Afghanistan Team)

ग्रुप बी में से जो टाइम सुपर 4 में अपनी जगह बनाती नजर आ रही है उनमें सबसे पहला नाम अफगानिस्तान टीम का है। मालूम हो कि अफगानिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक मैच खेला है और उसे बेहद ही शानदार तरीके से जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमाया हुआ है। अफगानी टीम को अपने अगले दो मैच बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलने हैं और इन दोनों में से एक मैच भी जीत कर वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप टू में काबिज रहेगी और अंततः सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

श्रीलंका (Sri Lanka Team)

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में जो चौथी टीम पहुंच सकती है वो है श्रीलंका क्रिकेट टीम। मालूम हो कि श्रीलंका क्रिकेट टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेलने वाली है और काफी आसार हैं कि वो यह मैच जीत जाएगी। इसके बाद उसे दो में से कोई भी एक मैच जीतना होगा और अच्छे नेटरन रेट के साथ वो आसानी से टॉप 2 में जगह बनाकर क्वालीफाई कर लेगी। वैसे भी उसके रीसेंट समय के आंकड़े काफी ज्यादा बेहतरीन हैं और वो टी20 फॉर्मेट में एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन भी है।

यह भी पढ़ें: United Arab Emirates vs Oman, MATCH PREVIEW: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!