Posted inAsia Cup

एशिया कप के पहले हुआ टीम का आधिकारिक ऐलान, मात्र 14 टेस्ट मैच खेलने वाले को सौंपी गई कप्तानी

Asia Cup
Asia Cup

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को सितंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट का सभी समर्थक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई को सौंपी गई है और यह पहली मर्तबा है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

लेकिन इसी बीच यह खबर आई है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने के पहले क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और टीम की कप्तानी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जिसने कुल 14 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद स्क्वाड के बारे में जानने को लेकर बेताब हैं।

Asia Cup 2025 के पहले टीम का हुआ ऐलान

The team was officially announced before the Asia Cup, the captaincy was handed over to the one who had played only 14 test matches
The team was officially announced before the Asia Cup, the captaincy was handed over to the one who had played only 14 test matches

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने के पहले यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कप्तानी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी महज 14 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई है।

लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे है। दरअसल बात यह है कि, इस टीम का ऐलान ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली ए सीरीज के लिए किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ए टीम को अपने ही घर में 4 जुलाई से वनडे मैच खेलना है।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड में टी20 मुकाबलों के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, CSK के 5 खिलाड़ियों पर चयनकर्ता हुए मेहबान

इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका ए टीम के खिलाफ खेली जाने वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी बेहतरीन खिलाड़ी मैट रेनशॉ को सौंपी गई है। मैट रेनशॉ फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई मुख्य टीम से बाहर चल रहे हैं और 2023 में इन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।

इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा टीम में बिली स्टेनलेक, जेसन संघा, जोश फिलिप्स जैसे बेहतरीन इंटरनेशनल खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कहा जा रहा है कि, जो भी खिलाड़ी इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाएगा उस खिलाड़ी को जल्द ही राष्ट्रीय टीम में मौका दिया जाएगा।

श्रीलंका ए दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का स्क्वाड

सैम इलियट, मैट गिलकेस, ब्राइस जैक्सन, ज़ैंडेन जेह, कैम्पबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी, ओली पीक, जोश फिलिप, जैक निस्बेट, मैट रेनशॉ (कप्तान), जेसन संघा, लियाम स्कॉट, बिली स्टैनलेक और हेनरी थॉर्नटन। 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई ए टीम का स्क्वाड

कामिल मिशारा, लाहिरु उदारा (कप्तान), लसिथ क्रूसपुले, पसिंदु सोरियाबंदरा, नुवानीदु फर्नांडो, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, सोनल दिनुशा, चामिंडु विक्रमसिंघे, शिरन फर्नांडो, इसिथा विजेसुंदरा, प्रमोद मदुशन, मोहम्मद शिराज, दुशान हेमंथा, वानुजा सहन

इसे भी पढ़ें – 9 तारीख से अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!