Posted inAsia Cup

‘टॉस तो फिक्स था….’ पाकिस्तान ने लगाया अब तक का सबसे बड़ा इल्जाम, बोले भारत को जानबूझकर जिता दिया गया TOSS

'टॉस तो फिक्स था....' पाकिस्तान ने लगाया अब तक का सबसे बड़ा इल्जाम, बोले India को जानबूझकर जिता दिया गया TOSS

India vs Pakistan Final Toss Fix: एशिया कप 2025 का समापन हो चुका है लेकिन इससे जुड़े विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान जब भी भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई, तब कुछ ना कुछ कंट्रोवर्सी जरूर देखने को मिली। नो हैंडशेक से शुरू हुआ मामला पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के अपने साथ ट्रॉफी और मेडल ले जाने तक चला।

इस हरकत पर बीसीसीआई ने आईसीसी के खिलाफ नवंबर में होने वाली कॉन्फ्रेंस में प्रोटेस्ट की बात कही है। वहीं बोर्ड एसीसी के अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर ट्रॉफी को वापस लाने की कोशिश कर रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैच पर लगाया गया बड़ा आरोप

'टॉस तो फिक्स था....' पाकिस्तान ने लगाया अब तक का सबसे बड़ा इल्जाम, बोले भारत को जानबूझकर जिता दिया गया TOSS

एक तरफ जहां टीम इंडिया (Team India) चैंपियन बनने के बाद अपने ही अंदाज में बिना ट्रॉफी के भी सेलिब्रेट कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भूचाल मचा हुआ है। जहां पीसीबी अध्यक्ष अलग ही ट्रॉफी चोरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया को निशाना बना रहे हैं।

हालांकि, इन सब के बीच एक ऐसा आरोप लगाया जा रहा है, जिसे सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। यह आरोप किसी और ने नहीं बलि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने लगाया है, जो हमेशा ही भारत (India) के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं और अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहते हैं।

तनवीर अहमद ने India vs Pakistan Final में टॉस फिक्स होने का लगाया आरोप

दरअसल, तनवीर अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में टॉस के फिक्स होने की बात कही है। तनवीर ने तो यहां तक कहा है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान जब भी भारत खेला हो तो टॉस के मामले में उन्हें बेनिफिट दिया गया है।

तनवीर ने कहा,

“मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि टॉस फिक्स था (एशिया कप फाइनल में)। अगर आपने गौर किया हो, तो भारत के हर मैच में, सिर्फ़ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ही सिक्का उछालते हैं और वो सिक्का मैच रेफरी समेत बाकी सभी से दूर उछालते हैं। उन्हें पास में उछालने में क्या दिक्कत है? सब तो उनके पास ही खड़े हैं, फिर इतनी दूर क्यों उछाल रहे हैं? ये सब एक योजना का हिस्सा है।”

“मैं आपको बताता हूं कि मुझे क्यों यकीन है कि टॉस फिक्स था। फ़ाइनल में, रिची रिचर्डसन के पिच से सिक्का उठाने से पहले ही, सूर्यकुमार कह रहे थे कि वह गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। आमतौर पर, मैच रेफरी सिक्के को देखकर टॉस जीतने वाले कप्तान की ओर इशारा करता है। और, सिक्का कितनी दूर गिरा है, यह देखते हुए अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि हेड आया या टेल।”

सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी करने पर जताई थी खुशी

तनवीर अहमद टॉस को लेकर जो भी दावा कर रहे हों लेकिन एशिया कप 2025 के फाइनल में जब भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए कहा, तो इस पर विपक्षी कप्तान सलमान अली आगा ने खुशी जताई थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करता और टॉस हारने के बावजूद भी उन्हें पहले बैटिंग ही मिली। इससे उनकी प्लानिंग पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा होगा।

रोमांचक फाइनल में India ने पाकिस्तान को चटाई धूल

एशिया कप 2025 के फाइनल की बात की जाए तो यह काफी रोमांचक रहा था। उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान की टीम इतनी कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सिर्फ 146 रन बनाए। लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज आसानी से अपनी टीम को जीत दिला देंगे लेकिन शुरुआत काफी खराब रही और स्कोर 20/3 हो गया।

खराब फॉर्म से जूझ रहे मिडिल ऑर्डर पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया। तिलक वर्मा (69*) का संजू सैमसन (24) और शिवम दुबे (33) ने अच्छा साथ दिया और फिर बाद में रिंकू सिंह ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर भारत (India) को जीत दिला दी। इस तरह टीम इंडिया ने नौवीं पार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया।

FAQs

India ने एशिया कप का खिताब कितनी बार जीता है?
India ने एशिया कप का खिताब 9 बार जीता है।
एशिया कप 2025 में भारत के हाथों पाकिस्तान को कितने मैचों में हार का सामना करना पड़ा?
एशिया कप 2025 में भारत के हाथों पाकिस्तान को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से आई बुरी खबर, स्टार तेज गेंदबाज अचानक चोट के चलते दोनों टेस्ट से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!