Team India Playing 11 For Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का फाइनल अब से कुछ ही घंटों दूर है। यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट का रोमांच 9 सितंबर से शुरू हुआ था और अब 28 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकबले के साथ समाप्त हो जाएगा। इस बार का एशिया कप फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जिनके बीच मैदान और मैदान के बाहर काफी प्रतिद्वंदिता है। इसी वजह से टूर्नामेंट के फाइनल का हाइप दोगुना हो गया है और दोनों ही तरफ के फैंस नहीं चाहते कि उनकी टीम को हार मिले।
टीम इंडिया (Team India) की जीत की दावेदारी ज्यादा मजबूत लग रही है, क्योंकि उसने एशिया कप 2025 में अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। इसके अलावा ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में पाकिस्तान को क्रमशः 7 और 6 विकेट से हराया भी था। हाल के कुछ सालों में भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर रहा है लेकिन फाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया को कई बार पड़ोसी मुल्क के सामने निराशा भी झेलनी पड़ी। ऐसे में इस बार देखना होगा कि क्या होगा, खैर जो भी हो लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर एक बार फिर से सभी की नजर है।
It has taken more than 40 years but we finally have it: a first India-Pakistan Asia Cup final 🏆 pic.twitter.com/T2vOiRfURQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2025
भारत ने एशिया कप के मौजूदा संस्करण में अपनी प्लेइंग 11 (Team India Playing 11 Asia Cup) में ज्यादा बदलाव नहीं किए है, सिर्फ उन्हीं मैचों में अपने कॉम्बिनेशन को बदला है, जिनकी अहमियत ज्यादा नहीं थी। जैसे कि ओमान के खिलाफ 2 बदलाव किए थे, वहीं बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ उतरी थी। ऐसे में फाइनल में कौन से 11 खिलाड़ी भारत की तरफ से खेलने उतरेंगे, ये एक चर्चा का विषय है। हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।
एशिया कप के फाइनल में 2 बदलाव के साथ उतर सकती है Team India
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग 11 में कम से 2 बदलाव की उम्मीद जरूरी की जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 से ऑलराउंडर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। इन दोनों की जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला था। हालांकि, अब फाइनल में इन दोनों की वापसी हो सकती है, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो मैच जो खेले थे, उसमें ये दोनों शामिल रहे थे।
इसी वजह से फाइनल मुकाबले में भी जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे के नजर आने की उम्मीद है। हालांकि, ये दोनों किसकी जगह आ सकते हैं, इस पर सवाल जरूर खड़े हो सकते हैं लेकिन अभी के हिसाब से बुमराह को अर्शदीप और दुबे को हर्षित की जगह मौका मिलने की उम्मीद है। कुछ इंजरी की भी समस्या है लेकिन उम्मीद है कि ये खिलाड़ी फिट हो जाएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में ये 11 खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) का हो सकते हैं हिस्सा
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया एक बार फिर अपने पुराने कॉम्बिनेशन की तरफ लौट सकती है। ऐसे में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मोर्चा संभाली नजर आ सकती है। वहीं फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या को मौका मिलने की उम्मीद है। इसके बाद, विकेटकीपर संजू सैमसन और शिवम दुबे रह सकते हैं। वहीं फिर अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के नजर आने की उम्मीद है।
एशिया कप फाइनल के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग 11 : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह
FAQs
एशिया कप 2025 का फाइनल कब होना है?
भारत ने अब तक कितनी बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया है?
यह भी पढ़ें: Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका