Posted inAsia Cup

Asia Cup में ये 15 Indian players Team India के खिलाफ ही खेलते आएंगे नजर, अपने देश के लिए ही बनेंगे विभीषण

These 15 Indian players will be seen playing against Team India in the Asia Cup, Vibhishan will become a threat for their country only.

Asia Cup – पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup) शुरू होने में अब सिर्फ 1 दिन बाकी हैं और इस बार यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास होने वाला है। जहां भारतीय टीम (Team India) ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं इस बार सबसे बड़ी चर्चा उन खिलाड़ियों को लेकर है जिनका नाता भारत से है, लेकिन वे एशिया कप 2025 (Asia Cup) में दूसरी टीमों की जर्सी पहनकर खेलते हुए नजर आएंगे।

दरअसल, रिकॉर्ड के हिसाब से कुल 15 भारतीय मूल के खिलाड़ी इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup) का हिस्सा होंगे और कई मौकों पर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ भी खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में फैंस उन्हें मजाक में ‘देश के विभीषण’ भी कह रहे हैं। तो कौन है ये देश के विभीषण आइये जानते है। 

हांगकांग की टीम में 3 भारतीय मूल खिलाड़ी

Asia Cup में ये 15 Indian players Team India के खिलाफ ही खेलते आएंगे नजर, अपने देश के लिए ही बनेंगे विभीषण 1एशिया कप 2025 (Asia Cup) में हांगकांग की टीम में 3 भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। बता दे इनमें सबसे बड़ा नाम अंशुमन रथ का है, जो पहले रणजी ट्रॉफी में ओडिशा की ओर से भी खेल चुके हैं। उनके अलावा आयुष शुक्ला और किंचित शाह भी एशिया कप 2025 (Asia Cup) में हांगकांग टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में यह तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India)  के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो दर्शकों की नजर खासतौर पर इन पर टिकी रहेगी।

  • हांगकांग – अंशुमन रथ, आयुष शुक्ला, किंचित शाह

UAE में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी

इसके अलावा अगर किसी टीम में सबसे ज्यादा भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं तो वह है यूएई (UAE) की टीम। रिकॉर्ड के हिसाब से इस बार यूएई (UAE) ने अपनी एशिया कप 2025 (Asia Cup) स्क्वॉड में 6 भारतीय मूल खिलाड़ियों को जगह दी है।

इनमें हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह, ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा और राहुल चोपड़ा का नाम शुमार हैं। यूएई (UAE) की टीम लंबे समय से भारतीय मूल के खिलाड़ियों पर निर्भर रही है और इस बार भी ये खिलाड़ी टीम के लिए अहम रोल निभाएंगे।

  • यूएई – हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह, ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा, राहुल चोपड़ा

ओमान की कप्तानी भी भारतीय मूल खिलाड़ी के हाथों

और आखिर में ओमान टीम ने भी एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए भारतीय रंग भर दिया है। ओमान ने अपनी टीम की कप्तानी जतिंदर सिंह को सौंपी है, जो भारतीय मूल के हैं और लंबे समय से ओमान क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं। वहीं इसके अलावा विनायक शुक्ला, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, आशीष ओडेडेरा और करन सोनावले जैसे नाम भी ओमान की टीम में शामिल हैं।

  • ओमान – जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, आशीष ओडेडेरा, करन सोनावले

कुल 15 भारतीय मूल खिलाड़ी

दरअसल, अगर हांगकांग, यूएई (UAE) और ओमान की टीमों को मिलाकर देखा जाए तो इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup) में कुल 15 भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। लिहाज़ा, यह खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए स्टार परफॉर्मेंस देने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे, लेकिन जब वे भारत के खिलाफ खेलेंगे तो फैंस के लिए यह जरूर एक दिलचस्प नजारा होगा।

निष्कर्ष

एशिया कप 2025 (Asia Cup) हमेशा से रोमांचक रहा है और इस बार इसकी खासियत यह है कि भारत से जुड़े खिलाड़ी दूसरी टीमों में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि क्रिकेट की भाषा में यह सामान्य बात है, लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह भावनात्मक पल भी होगा जब ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ही उतरेंगे।

Also Read – CHRIS GAYLE ने चुनी All-Time IPL XI, Rohit-Pollard-Malinga को नहीं दी जगह, Dhoni को बनाया कप्तान

FAQs

एशिया कप 2025 में कितने भारतीय मूल खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे?
इस बार एशिया कप 2025 में कुल 15 भारतीय मूल के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से हिस्सा लेंगे।
किन टीमों में भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं?
हांगकांग, यूएई और ओमान की टीमों में भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!