Posted inAsia Cup

ये 15 खिलाड़ी तय करेंगे भारत की किस्मत, एशिया कप में ऐसी होगी टीम इंडिया, गाजीपुर के हीरे को चुना गया कप्तान

Asia Cup

Asia Cup: भारतीय टीम  (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है लेकिन इस दौरे के बाद बीसीसीआई (BCCI) को एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन करना है। दरअसल सितंबर में एशिया कप होने वाला है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेबाजी भारत को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही टीम के चयन का काम शुरु हो चुका है। यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इसके बाद अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है।

आगामी विश्व को ध्यान में रखते हुए हुए ही इस साल एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन टी20 प्रारूप में किया जा रहा है। पिछली बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में हुआ है जिसमें रोहित की कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। अब इस बार भी टीम की कोशिश यही रहेगी। लेकिन इसी बीच टूर्नामेंट के लिए भारत के कप्तान का नाम सामने आ रहा है। बीसीसीआई इसमें गाजीपुर के हीरे को कप्तान बना सके हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

Asia Cup के लिए ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Suryakumar Yadav

बता दें सितंबर में एशिया कप (Asia Cup) खेला जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई गाजीपुर से ताल्लुख रखने वाले खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकते हैं, वह खिलाड़ी कोई और नहीं भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) हैं। बीसीसीआई (BCCI) एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सूर्या पर ही भरोसा दिखा सकती है। दरअसल सूर्या के माता-पिता गाजीपुर जिले में स्थित हथौड़ा गांव के रहने वाले हैं।

अभी तक इसके लिए बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है। लेकिन जब से सूर्या को टीम टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है तब से टीम इंडिया के प्रदर्शन में और सुधार आया है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा है।

सूर्या का कप्तानी करियर

अगर सूर्याकुमार यादव के कप्तानी करियर की बात की जाए तो सूर्या ने पहली बार साल 2023 में टी20 टीम की कमान संभाली थी। उसके बाद पिछले साल रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सूर्या को पूर्ण रूप से टी20 की कप्तानी सौंपी गई थी। सूर्या ने 22 टी20 मैच में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 17 मैच में जीत हासिल हुई है। वहीं केवल 4 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट में भी भारत की हार पक्की, इन 3 वजहों से कप्तान गिल नहीं जिता पाएंगे भारत को मैनचेस्टर TEST

युवाओं और अनुभव का अच्छा संतुलित

इस टीम में बीसीसीआई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवाओं को भी मौका दे सकती है। बीसीसीआई युवाओं पर भी भरोसा दिखा सकती है। जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हो सकते हैं वहीं इस टूर्नामेंट में तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। बीसीसीआई टीम सेलेक्शन के दौरान टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखेगी। जिस कारण बोर्ड युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाए रखेगी।   

Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

 यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!