Asia Cup 2025: टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। इस टेस्ट सीरीज के बाद संभवतः सितंबर में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने वाला है। जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ ही फैंस भी काफी उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट में चयनित होने के लिए खिलाड़ी पहले से ही कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
बता दें एशिया कप (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत को सौंपी गई है।अब इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम सामने आ रही है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट आ रही है कि इस टीम में 3 स्पिनर्स और 5 ऑलराउंडर्स को मौका मिल सकता है।
Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं कप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कप्तान बनना लगभग तय है। सूर्या मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
सूर्या ने 22 टी20 मैच में कप्तानी की है जिनमें उन्होंने 17 मैच में टीम को सफलता दिलवाई है और केवल 4 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। सूर्या के इन रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें ही इस टूर्नामैंट में कप्तान बने रहने दिया जाएगा।
3 स्पिनर्स को मिल सकता है मौका
इस 15 सदस्यीय टीम में बीसीसीआई 3 स्पिनर्स को मौका दे सकती है। यदि टूर्नामेंट भारत में होता है या यूएई (रिपोर्ट है टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर हो सकता है) में होता है तो दोनो ही देशो की पिच पर स्पिनर्स को सहायता मिलती है।
जिस कारण टूर्नामेंट में बीसीसीआई अपने स्टार स्पिनर्स कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं। स्पिनर्स के साथ ही बोर्ड 5 ऑलराउंडर्स को भी मौका दे सकती है।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई घोषित, इस बार अंतिम-11 का हिस्सा नहीं होंगे ये 3 खिलाडी
5 ऑलराउंडर होंगे टीम की मजबूती!
जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बने हैं तब वह निचले क्रम तक ज्यादा से बल्लेबाजी के ऑप्शन के साथ चलते हैं। वह सातवें आठवें नंबर तक बल्लेबाजी लाइनअप की रणनीति के साथ चल रहे हैं। इस कारण वह टीम सेलेक्शन में ऑलराउंडर्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि गंभीर इस टीम में 5 ऑलराउंडर्स को मौका दे सकते हैं जोकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो में ही अपना योगदान दे सके।
इन ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा शामिल हैं। बताते चले कि हर्षित राणा समय पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, इस कारण उन्हें इसमें बतौर ऑलराउंडर रखा गया है।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: एशिया कप के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलने जा रहे ये 15 खिलाड़ी, बोर्ड ने 31 और 28 साल के इन 2 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू