एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। और सेलेक्शन में कई चौंकाने वाले नाम की एंट्री हो गई है. तो कुछ ऐसे बड़े नाम भी टीम से बाहर हो गए हैं जिनके बाहर होने से हर कोई हैरान है।
एशिया कप 2025 की टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। तो वहीं टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) की भी बतौर उपकप्तान एंट्री हो गई है।
इन दो खिलाड़ियों की टीम इंडिया में हुई सरप्राइज एंट्री
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जब टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हुआ और उसमें सभी खिलाड़ियों के नाम देखे गए तो उसमें शुभमन गिल और हर्षित राणा यह दो नाम ऐसे नजर आए जिनको लेकर लगातार यह बात हो रही थी कि शायद यह दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा ना हों। लेकिन टीम का हिस्सा होना तो अलग बात है शुभमन गिल को तो टीम की उपकप्तानी भी सौंप दी गई है।
हर्षित राणा को भी मिली टीम इंडिया में जगह
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। हर्षित राणा को लेकर हर किसी की यही राय थी कि शायद उनको टीम में जगह ना मिले और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में लिया जा सकता है. लेकिन इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है।
Gill की जगह Jaiswal को मिलना चाहिए था टीम में जगह
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जो टीम का ऐलान हुआ है उसमें शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान चुना गया है। वहीं यशस्वी जायसवाल जिनके T20 आंकड़े शुभमन गिल से काफी ज्यादा बेहतर है इसके बावजूद उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया में भी यह बात उठ रही है कि कहीं ना कहीं सेटिंग से शुभमन गिल एशिया कप की टीम में आ गए हैं।
गिल इस वक्त भारत की टेस्ट फॉर्मेट की टीम के कप्तान है और गौतम गंभीर के इस वक्त चहेते भी हैं। हर्षित राणा को भी गौतम गंभीर काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं और दोनों खिलाड़ी एशिया कप की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
Yashasvi Jaiswal और मोहम्मद सिराज को किया गया नजरअंदाज
भारतीय टीम की एशिया कप की टीम को देखा जाए तो इसमें दो खिलाड़ी जगह बना सकते थे लेकिन दोनों खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। T20 फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर आंकड़े रखने वाले यशस्वी जायसवाल को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है।
यशस्वी जायसवाल की अगर T20 फॉर्मेट में आंकड़ों की बात की जाए तो स्ट्राइक रेट और औसत दोनों के मामले में वह शुभमन गिल से बेहतर है फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें :जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया ने नज़रअंदाज़ किया, अब उसी को 4 साल बाद मिली कप्तानी
सिराज से आगे हर्षित राणा को मिली तवज्जो
वहीं दूसरी ओर अगर मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज को भी एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि इस वक्त अगर मोहम्मद सिराज के रिदम की बात की जाए तो वह काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हर्षित राणा को सेलेक्टर्स ने चुना है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
FAQs
क्या मोहम्मद सिराज एशिया कप में जगह पाना डिजर्व करते थे?
क्या श्रेयस अय्यर को एशिया कप में जगह मिलनी चाहिए थी?
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा बड़ा ऐलान, जिसने नहीं खेला 1 मैच उसे बनाया टीम इंडिया का कोच