एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब खत्म होने को है। आप लोगों को तो पता ही होगा कि यूएई के दुबई और आबु धाबी में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को है, जबकि भारत-पाकिस्तान का सुपरहिट मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया को लेकर फैंस के बीच पहले ही अटकलें शुरू हो गई थीं। खासकर जब बात यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की थी। लकिन सवाल ये है कि क्या इन दोनों के बिना टीम संतुलित है या कहानी ही कुछ और है ? तो आइये आपको कुछ दिलचस्प बात बताते है।
यशस्वी जायसवाल की जगह शिवम दुबे को चुना गया
दरअसल, रिकॉर्ड की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने अब तक 20 टेस्ट मैचों में 52.86 की औसत के साथ 1903 रन बनाए हैं। क्यूंकि उनके टेस्ट करियर में 2000 रन का आंकड़ा छूना बस 97 रन दूर है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी उनका चयन होगा और वह T20 में अपनी धाक दिखाएंगे।
लेकिन अफ़सोस जायसवाल की बल्लेबाजी में शानदार तकनीक और दबाव में खेलने की क्षमता उन्हें टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी तो बनाया लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दिला पाई। बता दे सबको लग रहा था कि जायसवाल की जगह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया में पक्की है लेकिन आखिरी समय पर उनकी जगह टीम में शिवम दुबे को चुन लिया गया। बता दे टीम चुनने का फैसला कोच का होता हो इस वक़्त टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर है, बाकी आप पाठक खुद ही समझदार है।
श्रेयस अय्यर की जगह संजू को चुना गया
वहीं, दूसरी ओर श्रेयस अय्यर का T20 करियर भी कई रिकॉर्डों से भरा हुआ है। याद दिला दे 2019 में भारत के लिए सबसे बड़ी टी20 पारी (147 रन) खेलने वाले अय्यर ने घरेलू और इंटरनेशनल स्तर पर लगातार तीन 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। आईपीएल (IPL) में उन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए प्लेऑफ में 50+ रन बनाए हैं।
ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद थी कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अय्यर भी टीम इंडिया की मध्यक्रम की मजबूत कड़ी बनने वाले थे लेकिन आखिर समय पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को चुन लिया।
अंतिम समय पर कोच का बड़ा फैसला
दरअसल, फैंस को उम्मीद थी कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा, लेकिन अंतिम समय पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे और शुभमन गिल को शामिल किया गया। शायद इसका मुख्य कारण यूएई (UAE) की परिस्थितियों में तेज और आक्रामक ओपनिंग की जरूरत बताई गई।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की नई प्लेइंग इलेवन में अब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। साथ ही बता दे तीन नंबर पर संजू सैमसन, चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और छह नंबर पर रिंकू सिंह खेल सकते हैं। और तो और स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, और वरुण चक्रवर्ती होंगे। साथ ही तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालेंगे।
लेकिन इस बदलाव के बाद भी फैंस यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बनाये हुए है। यह रणनीति दर्शाती है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में में टीम इंडिया ने संतुलन और दबाव में खेलने की क्षमता पर ध्यान दिया है।
Also Read – एशिया कप 2025 से पहले फैंस के लिए बैड न्यूज, Sanju Samson को टीम से किया गया बाहर