Posted inAsia Cup

सालों बाद एशिया कप में वापसी करेंगे ये 3 खिलाड़ी, लंबे समय से गंभीर ने किया हुआ था टी20 टीम से बाहर

These 3 players will return to Asia Cup after many years, Gambhir had excluded them from T20 team for a long time

Asia Cup: अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने जा रहा है और इसके लिए बीसीसीआई बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। इस स्क्वाड में हमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 3 ऐसे खिलाड़ियों की भी एंट्री हो सकती है, जो एक लंबे समय से इंडियन टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।

Asia Cup 2025 में मिल सकता है इन 3 को मौका

Asia Cup 2025

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में जिन 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें सबसे पहला नाम श्रेयस अय्यर का है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 71 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 47 पारियों में 1104 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर साल 2023 ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से ही भारतीय टीम के लिए कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते नजर नहीं आए हैं।

लेकिन आईपीएल और अन्य डोमेस्टिक टी20 लीग में उनका प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है, जिस वजह से उन्हें इस स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल 2025 में उन्होंने 604 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.07 और औसत 50.33 का था।

केएल राहुल (KL Rahul)

35 साल के केएल राहुल साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अंतिम बार इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कोई टी20 मुकाबला खेलते नजर आए थे। उसके बाद से ही उन्हें मौका नहीं मिला। इस दौरान तक उन्होंने 72 मैचों में 2265 रन बनाने का कारनामा किया। उन्होंने इस बीच दो शतक और 22 अर्धशतक भी जड़े। उन्हें इंडियन टी20 टीम का सबसे स्टाइलिस्ट बल्लेबाज कहा जाता था।

लेकिन स्लो खेलने और खराब फार्म के चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। मगर वह वापस से अपनी लय हासिल कर चुके हैं। वह लगातार इंडिया के लिए और हर जगह रन बनाते नजर आ रहे हैं, जिस वजह से उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। आईपीएल 2025 में केएल के बल्ले से 539 रन निकले थे। वहीं 2024 सीजन में भी उन्होंने 520 रन बनाए थे।

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जिन 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें तीसरा नाम हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का है। क्रुणाल पांड्या इंडियन क्रिकेट टीम के लिए अंतिम बार साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आए थे। उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला।

लेकिन हाल ही में उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। आईपीएल 2025 में उन्होंने आरसीबी के लिए 17 विकेट लिए और टीम को ट्रॉफी जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया यही कारण है कि खबरें आ रही हैं कि उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई इन सभी को स्क्वाड में के शामिल करेगी या नहीं इसका पता बाद में ही चल सकेगा।

FAQs

2025 एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच कब खेलगी?

2025 एशिया कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सिंतबर को यूएई के खिलाफ खेलना है।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कब होगा?

बीसीसीआई बहुत जल्द एशिया कप 2025 के टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।

केएल राहुल ने लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला था?

केएल राहुल ने लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

श्रेयस अय्यर ने लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला था?

श्रेयस अय्यर ने लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

क्रुणाल पांड्या ने लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला था?

क्रुणाल पांड्या ने लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 50 से ज्यादा की औसत वाले 2 बल्लेबाजों को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!