Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 में खेलने के लिए इन 4 Indian players ने छोड़ा India, अचानक UAE की टीम में हो गए शामिल

These 4 Indian players left India to play in Asia Cup 2025, suddenly joined UAE team

Asia Cup 2025 – इसमें कोई दो राय नहीं है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं और टीम इंडिया (Team India) फिलहाल दुबई में अभ्यास कर रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, तो वहीं 4 ऐसे युवा क्रिकेटर भी हैं जिन्हें भारत की टीम में जगह नहीं मिली।

ऐसे में निराशा झेलने के बाद इन खिलाड़ियों ने एक बड़ा फैसला लिया और अब वे भारत छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टीम से खेलते नजर आ रहे हैं। साथ ही चौंकाने वाली बात यह है कि ये चारों खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं और अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में UAE के लिए मैदान पर उतरेंगे। तो कौन है ये चारों खिलाड़ी आइये जानते है। 

आर्यंश शर्मा का भारत से UAE का सफर

Asia Cup 2025 में खेलने के लिए इन 4 Indian players ने छोड़ा India, अचानक UAE की टीम में हो गए शामिल 1आपको बता दे आर्यंश शर्मा को कभी टीम इंडिया (Team India) की अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिल सकी। इसके बाद उन्होंने यूएई (UAE) से खेलने का फैसला लिया। रिकॉर्ड के हिसाब से 2022 में वेस्टइंडीज में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने यूएई (UAE) का प्रतिनिधित्व किया था।

इसके अलावा, 2023 में एशिया डिवीजन वन क्वालिफायर में भी हिस्सा लिया, जिससे उन्हें 2024 T20 विश्व कप के लिए यूएई (UAE) टीम में जगह मिली। आर्यंश अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से यूएई (UAE) टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। और अब जल्दी ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के ख़िलाफ़ खेलेंगे। 

Also Read: मैच के दौरान खिलाड़ी के साथ फैन ने की शर्मनाक हरकत, कोर्ट ने सुनाई 1 साल जेल की सज़ा

ध्रुव पराशर भी यूएई से खेलेंगे 

इसके अलावा सिर्फ 20 साल के ध्रुव पराशर का जन्म भारत में हुआ, लेकिन अब वह यूएई (UAE) की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) उनके करियर का सबसे बड़ा मंच साबित हो सकता है। बता दे ध्रुव खासतौर पर भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं।

इस पर उनका कहना है कि भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी बड़ी टीमों से खेलना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। साथ ही वह शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या जैसे भारतीय खिलाड़ियों से सीखने को लेकर भी उत्सुक हैं।

राहुल चोपड़ा भारतीय मूल का विकेटकीपर और कप्तान

वहीं अगला नाम है राहुल चोपड़ा का, जो भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। राहुल ने न केवल यूएई (UAE) की टीम में जगह बनाई बल्कि कप्तानी भी की है। बता दे उन्होंने मोहम्मद वसीम के बाद टीम की बागडोर संभाली थी। रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो उनके करियर के आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने यूएई (UAE) के लिए 11 वनडे मैचों में 260 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं T20 में उन्होंने 17 मैच खेले हैं, 404 रन बनाए हैं और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। राहुल अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एक अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर टीम की रीढ़ माने जा रहे हैं।

सिमरनजीत सिंह कंग भी पंजाब से UAE गए 

और काहिर में रूपनगर (पंजाब) के पास बूरमाजरा गांव के रहने वाले सिमरनजीत सिंह कंग भी अब यूएई (UAE) की टीम में खेल रहे हैं। बता दे उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां युवराज सिंह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों से सीखीं और 2020 तक लुधियाना की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। मगर कोरोना काल के दौरान दुबई में फंसे रहने के बाद उन्होंने स्थायी वीजा लिया और यूएई (UAE) की टीम में जगह बना ली।

रिकॉर्ड के हिसाब से लेफ्ट-आर्म स्पिनर सिमरनजीत अब तक 11 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और जल्दी ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के खिलाड़ भी खेलते दिखाई दे सकते है। और तो और वे गर्व से कहते हैं कि अमृतधारी सिख होते हुए भी उन्हें यूएई (UAE) में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा।

ये चारो खिलाडी UAE की टीम को मजबूती दे रहे हैं

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले ये चार खिलाड़ी भारतीय जड़ों से जुड़े हैं, लेकिन अब यूएई (UAE) की टीम को मजबूती दे रहे हैं। आर्यंश शर्मा, ध्रुव पराशर, राहुल चोपड़ा और सिमरनजीत सिंह कंग – ये चारों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट से मिले अनुभव को यूएई (UAE) के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और टूर्नामेंट में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं।

Also Read –Cricket जगत से आई मातम की खबर, गंभीर बीमारी के चलते 61 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर का निधन

FAQs

एशिया कप 2025 में UAE के लिए कौन-कौन से भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं?
UAE की टीम में भारतीय मूल के आर्यंश शर्मा, ध्रुव पराशर, राहुल चोपड़ा और सिमरनजीत सिंह कंग शामिल हैं।

राहुल चोपड़ा ने UAE के लिए अब तक कैसा प्रदर्शन किया है?
राहुल चोपड़ा ने UAE के लिए 11 वनडे में 260 रन और 17 टी20 मैचों में 404 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!