Posted inAsia Cup

Pakistan के खिलाफ खेले थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Oman के खिलाफ कोच Gambhir ने बाहर करने का किया फैसला

Pakistan के खिलाफ खेले थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Oman के खिलाफ कोच Gambhir ने बाहर करने का किया फैसला

Gautam Gambhir:  एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। यूएई के खिलाफ बड़ी जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने वाली टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को भी धूल चटा दी। इस मैच को लेकर उम्मीद थी कि शायद भारत को अपने चिर प्रतिद्वंदी से चुनौती मिलेगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और आसानी से सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने जीत दर्ज की।

रविवार को दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरे ओवर 20 ओवर खेलने के बावजूद 127/9 का ही स्कोर बना पाई, जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में ही 131/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के खिलाफ पाकिस्तान हर विभाग में पीछे रहा। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब भारतीय टीम को अपना अगला ग्रुप मैच 19 सितंबर को कमजोर ओमान से खेलना है, जिसने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 93 रनों से गंवा दिया था। ऐसे में इस मैच में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं और अभी तक दोनों मैच खेलने वाली प्लेइंग 11 के कुछ खिलाड़ियों को ओमान के खिलाफ नहीं खिलाने का फैसला कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को ओमान के खिलाफ बाहर कर सकते हैं Gambhir

1. जसप्रीत बुमराह

Pakistan के खिलाफ खेले थे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Oman के खिलाफ कोच Gambhir ने बाहर करने का किया फैसला

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप में खेल रहे हैं और उन्होंने यूएई व पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबलों में हिस्सा लिया। बुमराह ने यूएई के खिलाफ 3 ओवर की गेंदबाजी की थी, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अपना स्पेल पूरा करते हुए 4 ओवर डाले। लगातार दो मैच खेलते हुए बुमराह ने कुल 7 ओवर की गेंदबाजी की।

ऐसे में अब उन्हें ओमान के खिलाफ रेस्ट दिया जा सकता है, क्योंकि मैच की अहमियत ज्यादा नहीं है और विरोधी टीम भी कमजोर है। वहीं बुमराह इंजरी से वापसी कर रहे हैं। इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वर्कलोड को देखते हुए बुमराह को बाहर बिठा सकते हैं।

2. शुभमन गिल

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की भी एशिया कप के लिए टी20 टीम में वापसी हुई है। गिल को टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान भी बनाया गया है। हालांकि, ओमान के खिलाफ गिल को भी रेस्ट दिया जा सकता है। इसकी बड़ी वजह है कि भारत का अगले कुछ महीने शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। ऐसे में लगातार क्रिकेट खेल रहे गिल के लिए आराम काफी जरूरी है। इसी वजह से वह ओमान के खिलाफ शायद खेलते हुए ना नजर आएं और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।

3. तिलक वर्मा

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी धीमी बल्लेबाजी की। तिलक के बल्ले से बड़े हिट नहीं लग रहे थे और वह संघर्ष करते नजर आ रहे थे। उन्होंने 31 गेंदों में 31 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। इसी वजह से तिलक को ओमान के खिलाफ मैच से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ड्रॉप कर सकते हैं। उन्हें बाहर करके भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है, जो अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेले हैं।

4. हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी एशिया कप 2025 में अभी तक भारतीय टीम के लिए दोनों मैच खेले हैं। यूएई के खिलाफ हार्दिक ने 1 ओवर की गेंदबाजी की थी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 3 ओवर डाले। भारत के पास बल्लेबाजी क्रम के काफी मजबूती है, इसकी वजह से हार्दिक को दोनों ही मैचों में बल्लेबाजी नहीं मिली है। वहीं गेंदबाजी में भी हार्दिक पर ज्यादा निर्भरता नहीं दिखाई गई है।

ऐसे में ओमान के खिलाफ हार्दिक को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि उनके लिए भी कई बार लगातार खेलना इंजरी की वजह बन चुका है। हार्दिक सुपर 4 स्टेज में काफी अहम होंगे। इसी वजह से ओमान के खिलाफ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें आराम देकर अतिरिक्त गेंदबाज या फिर बल्लेबाज खिलाया जा सकता है।

FAQs

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कितने विकेट से जीत दर्ज की?
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की।
एशिया कप 2025 में भारत और ओमान का मैच कब खेला जाना है?
एशिया कप 2025 में भारत और ओमान का मैच 19 सितंबर को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…….. Zimbabwe की पूरी टीम 35 रन पर हुई OUT, मात्र 56 बॉल पर समाप्त हो गया 50 ओवर का मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!