Asia Cup: रेड बॉल क्रिकेट के बाद टीम इंडिया वाइट बॉल क्रिकेट में वापिस करने वाली है। टीम इंडिया को साल 2025 का सबसे बड़ा मुक़ाबला एशिया कप 2025 खेलना है। इस मुक़ाबले के लिए बोर्ड ने अभी से ही टीम का चयन करना शुरू कर दिया है। लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम में शामिल। होने के हक़दार तो हैं लेकिन टीम में जगह बना नहीं पाएंगे आईये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
Asia Cup: ये हैं वो 4 खिलाड़ी
ईशान किशन
इस सूची में पहला नाम आता है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का। ईशान किशन ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम कई अच्छे रिकॉर्ड्स पहले से ही मौजूद हैं। वहीं हाल ही में काउंटी क्रिकेट में भी ईशान ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आईपीएल में भी उनके नाम कुछ अच्छी पारियां रही हैं।
अगर हम ईशान के T20 आंकड़ों को देखें तो ईशान ने टीम इंडिया के लिए कुल 32 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 25.67 की औसत से उन्होंने 796 रन बनाए हैं। उन्होंने 124.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और उनके नाम कुल 68 चौके मौजूद हैं।
यशस्वी जायसवाल
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही आईपीएल में भी यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल को एशिया कप में मौका नहीं मिलने वाला है। दरअसल, यशस्वी जायसवाल अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पांच टेस्ट मुकाबले खेलकर आए हैं। ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है। वहीं वह T20 टीम से भी फिलहाल बाहर हैं।
अगर यशस्वी जायसवाल के T20 आंकड़ों को देखें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 36.15 की औसत से उन्होंने 723 रन बनाए हैं। उन्होंने 164.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक मौजूद हैं।
शुभमन गिल
सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का। शुभमन गिल भी टीम इंडिया की T20 टीम से बाहर हैं। वहीं यह माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे के बाद उन्हें भी आराम दिया जा सकता है और वह भी इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
जहां तक कप्तानी की बात है तो T20 टीम के कप्तान पहले से ही टीम इंडिया के 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। ऐसे में शुभमन गिल को इस दौरे पर मौका मिलना नामुमकिन सा लग रहा है।
शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 14 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं। उन्होंने 139.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक मौजूद हैं।
जसप्रीत बुमराह
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों में से एक हैं। वह कभी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
वहीं सभी के बीच अब यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। दरअसल, बुमराह को ओवरलोड मैनेजमेंट की वजह से आराम दिया जा सकता है। बता दें, हाल ही में बुमराह इंजरी से बाहर आए हैं।
टीम इंडिया के इस धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए कुल 70 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.27 की इकॉनॉमी से 89 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 17.74 की औसत से विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें : एशिया कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी वनडे सीरीज, 14 सदस्यीय दल घोषित, PBKS-DC से 1-1 प्लेयर को मौका