Posted inAsia Cup

Oman के खिलाफ खेलेंगे अब तक बेंच में बैठे Team India के ये 4 खिलाड़ी, ये दिग्गज प्लेयर करेंगे रेस्ट

Oman के खिलाफ खेलेंगे अब तक बेंच में बैठे Team India के ये 4 खिलाड़ी, ये दिग्गज प्लेयर करेंगे रेस्ट

India vs Oman, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 12 में से 9 ग्रुप मैच खेले जा चुके हैं और आखिरी मैच टीम इंडिया (Team India) और ओमान के बीच होना है। जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम काफी शानदार लय में नजर आ रही है। भारत ने अपने दोनों ग्रुप मैच में दमदार प्रदर्शन किया, जिसके सामने विरोधी टीमें नहीं टिक पाईं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने अपने पहले दो ग्रुप मैच में यूएई और पाकिस्तान को धूल चटाई।

यूएई के खिलाफ जहां भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इन दो बड़ी जीत के दम पर भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया (Team India) का आखिरी ग्रुप मैच ओमान से 19 सितंबर को होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

ओमान की टीम अपने पहले दो मैच हारकर पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है। ऐसे में जीत या हार से उसके लिए कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, भारतीय टीम (Team India) अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी लेकिन प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी कर सकती है। इसकी बड़ी वजह है कि भारत के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है, जबकि ओमान की टीम काफी कमजोर है। ऐसे में कोच गौतम गंभीर 4 प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं।

Team India के इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों को Oman के खिलाफ दिया जा सकता है रेस्ट

Oman के खिलाफ खेलेंगे अब तक बेंच में बैठे Team India के ये 4 खिलाड़ी, ये दिग्गज प्लेयर करेंगे रेस्ट

यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक जैसी प्लेइंग 11 खिलाई थी। इसी वजह से बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला। हालांकि, ओमान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल लगातार मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सभी पांच मैच खेले थे। ऐसे में उन्हें ओमान के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।

गिल के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी रेस्ट दिया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने पहले दोनों मैचों में हिस्सा लिया है। ऐसे में सुपर-4 राउंड से पहले उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है। इसके अलावा तिलक वर्मा को भी आराम दिए जाने की उम्मीद है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लगातार दो मुकाबले खेले हैं। इंजरी से उबरकर आ रहे बुमराह को भी सुपर-4 राउंड से पहले आराम दिया जा सकता है।

ओमान के खिलाफ Team India की प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में ओमान के खिलाफ शुभमन गिल को आराम दिए जाने की स्थिति में संजू सैमसन से ओपनिंग कराई जा सकती है और रिप्लेसमेंट के रूप में विकेटकीपर जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है, जिन्होंने IPL 2025 में काफी अच्छा किया था। वहीं तिलक वर्मा की जगह फिनिशर रिंकू सिंह आ सकते हैं।

हार्दिक पांड्या के स्थान पर हर्षित राणा की एंट्री हो सकती है, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। अर्शदीप पहले दोनों मैचों में ही प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए थे।

ओमान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

FAQs

भारत और ओमान के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाना है?
भारत और ओमान के बीच मुकाबला 19 सितंबर को दुबई में खेला जाना है।
भारत और ओमान का T20I में हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?
भारत और ओमान के बीच अभी तक एक भी T20I मैच नहीं खेला गया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…’, 19 साल के बच्चे ने भारत की हालत की पतली, घर में घुसकर Iyer की India A को धोया, महज इतनी गेंदों में जड़ा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!