Gautam Gambhir: कल से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू हो रहा है और टीम इंडिया (Team India) की तैयारियां दुबई में ज़ोरों पर चल रही है। लेकिन, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम के स्क्वाड को लेकर बड़ी चर्चा छिड़ गई है। दरअसल, खबर यह है कि भारतीय टीम (Team India) के 4 खिलाड़ी UAE जैसी कमजोर टीम के खिलाफ शुरुआती मैच में सिर्फ पानी पिलाते ही रह जाएंगे।
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मैनेजमेंट के साथ मिलकर यह फैसला ले सकते है कि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाये। तो आइये इन संभावित दुविधा के पीछे की वजह जानते है।
हर्षित राणा कोच Gautam Gambhir की प्लेइंग इलेवन से बाहर
दरअसल, हर्षित राणा का नाम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में शामिल होते ही सुर्खियों में आ गया था। क्योंकि सबका का मानना है कि उनका चयन ज्यादातर कोच गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश पर हुआ, क्योंकि उन्होंने आईपीएल (IPL) 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 19 विकेट झटके थे।
Also Read – भारत को मिला नया वनडे कप्तान, रोहित शर्मा की जगह अब ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
इतना ही नहीं ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव न होने की वजह से हर्षित की तुलना पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज़ों से की जाने लगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि हर्षित की जगह पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में भी नहीं बन सकती। ऐसे में UAE जैसी कमज़ोर टीम के खिलाफ उन्हें मौका देने का रिस्क कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट लेना नहीं चाह सकते है।
संजू सैमसन की चोट ने बढ़ाई चिंता
वहीं दूसरी और टीम इंडिया (Team India) के अभ्यास सत्र में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल नज़र आए। बता दे उनके दाएं पैर में दर्द दिखा और चलते समय लचकते भी देखे गए। और तो और नेट्स में उन्होंने मुश्किल से 10-12 गेंदें खेलीं और तुरंत अभ्यास रोक दिया।
हालांकि संजू का हालिया फॉर्म शानदार रहा है, लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) के पहले मैच तक उनका फिट होना अभी भी सवालों के घेरे में है। ऐसे में UAE के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बजाय कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देने के बारे में सोच सकते है।
बुमराह और हार्दिक को आराम
और आखिर में बता दे भारत के दो सबसे अहम खिलाड़ी – जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या – लंबे समय से चोट और फिटनेस से जूझ रहे हैं। बुमराह को एशिया कप (Asia Cup 2025) के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जबकि हार्दिक अपनी फिटनेस को अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर मैनेज कर सकते है।
शायद इसीलिए कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने फैसला लिया है कि UAE जैसी कमजोर टीम के खिलाफ इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जाए। लिहाज़ा, यह न सिर्फ उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए अच्छा होगा, बल्कि टीम को बेंच स्ट्रेंथ आज़माने का भी मौका मिलेगा।
UAE के खिलाफ क्यों लिया गया यह फैसला?
साथ ही बता दे ग्रुप स्टेज का पहला मैच UAE से होना है और क्रिकेटिंग लिहाज़ से देखें तो उनकी टीम अनुभव और ताकत के मामले में भारत (Team India) से कहीं पीछे है। शायद यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट और कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट देकर युवाओं को मौका देने का प्लान बनाया है।
लिहाज़ा ऐसे में यह रणनीति लंबे टूर्नामेंट में भारत (Team India) के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है। क्यूंकि जहां एक ओर बेंच स्ट्रेंथ टेस्ट होगी, वहीं स्टार खिलाड़ियों की फिटनेस भी बची रहेगी।
Also Read – भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में हाथ मिलाने से किया इंकार, शेक हैंड ना करने की बड़ी वजह आई सामने