Asia Cup 2025 Final: 9 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप में ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। बीते दिन सुपर 4 राउंड का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें भारत और श्रीलंका की टक्कर हुई। फाइनल मैच से पहले फैंस को मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे रोचक मैच देखने को मिला। यह मैच सुपर ओवर में गया, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 202/5 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका ने भी 202/5 का ही स्कोर बनाया। इस तरह मुकाबला टाई हो गया।
इसके बाद, सुपर ओवर में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन अर्शदीप सिंह की सटीक गेंदबजी के आगे सिर्फ अपने 2 विकेट खोकर 2 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल आए। सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर वानिन्दु हसरंगा के खिलाफ 3 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अब भारत को 28 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
एशिया कप (Asia Cup) में ग्रुप स्टेज और सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया था और एक बार फिर भारत इसी इरादे से उतरेगा। हालांकि, इससे पहले उसकी प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर रहने वाली है। श्रीलंका के खिलाफ 2 बदलाव के साथ भारतीय टीम उतरी थी, इसी वजह से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दोनों खेले थे। हालांकि, फाइनल में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव मौका ना दें।
इन 4 भारतीय को Asia Cup के फाइनल में शायद ना मिले खेलने का मौका
1. जितेश शर्मा
विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को आईपीएल 2025 में अच्छे प्रदर्शन के कारण एशिया कप 2025 के स्क्वाड में चुना गया था लेकिन वह टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। माना जा रहा था कि अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल के ओपनिंग करने पर संजू सैमसन को बाहर किया जाएगा और जितेश मध्यक्रम में खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सैमसन को मिडिल ऑर्डर में एडजस्ट किया गया।
संजू का प्रदर्शन एशिया कप (Asia Cup) में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 23 गेंदों में 39 रनों की अहम पारी खेली। ऐसे में एक बार फिर उन्हें मौका दिया जा सकता है और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नजर आ सकते हैं। इसी वजह से जितेश के खेलने की उम्मीद ना के बराबर है।
2. शिवम दुबे
ऑलराउंडर शिवम दुबे को श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर बिठाया गया। इससे पहले वह एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारतीय टीम के लिए सारे मैच खेले थे। हालांकि, बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। गेंदबाजी में उन्होंने जरूर अपनी उपयोगिता साबित की लेकिन टीम इंडिया के पास अर्शदीप सिंह का विकल्प है। ऐसे में दुबे को बाहर करके भारत फाइनल में अर्शदीप को खिला सकता है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच टाई करने में अहम रोल अदा किया।
3. रिंकू सिंह
अपनी फिनिशिंग स्किल के लिए लोकप्रियता बटोरने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी एशिया कप 2025 में अभी तक मौका नहीं मिला है। रिंकू की जगह टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से नहीं बन पा रही है। इसी वजह से यह खिलाड़ी बेंच पर ही रहा है और शायद फाइनल में भी ऐसा ही देखने को मिले। भारत गेंदबाजी विकल्पों को बढ़ाने के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जोर दे रहा है, साथ ही तीन स्पिन ऑप्शन भी रख रहा है। इसी कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final)में भी खेलते नजर आ सकती है।
4. हर्षित राणा
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के लाडले हर्षित राणा को श्रीलंका के खिलाफ खिलाया गया लेकिन उनकी जमकर धुनाई हुई। हर्षित ने आखिरी ओवर में किसी तरह 12 रन का बचाव किया लेकिन उनका स्पेल बहुत महंगा रहा। हर्षित ने अपने 4 ओवर में 54 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। ऐसे में उनका बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। अगर भारत एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में दो पेसर के साथ उतरता है तो फिर जसप्रीत बुमराह को हर्षित की जगह मौका मिल सकता है और अर्शदीप बरकरार रखे जा सकते हैं।
FAQs
एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना किस से होना है?
एशिया कप 2025 का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका