Asia Cup 2025 – अब तक आप जान ही गए होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित हो चुका है। साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जब टीम का ऐलान किया तो कई बड़े नाम गायब थे।
साथ ही बता दे इन खिलाड़ियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर किए जाने के बाद ये खिलाड़ी जल्द ही T20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ और मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आइये विस्तार से इस बारे में जाने।
श्रेयस अय्यर ले सकते है संन्यास
दरअसल, श्रेयस अय्यर लंबे समय तक इंडिया के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं। बता दे व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है और उन्होंने टी20I करियर में 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बावजूद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया। इस पर अजीत अगरकर ने कहा कि “ये अय्यर की गलती नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से जगह नहीं बन पाई।” लिहाज़ा लगातार उपेक्षा से यह साफ है कि अय्यर अब संन्यास का बड़ा फैसला ले सकते हैं।
Also Read – रोहित शर्मा ने वनडे से भी किया संन्यास का फैसला, इस वजह से छोड़ दिया क्रिकेट
केएल राहुल की वापसी की उम्मीदों को लगा झटका
वहीं केएल राहुल ने (आईपीएल)IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 539 रन बनाकर चयनकर्ताओं को मजबूत संदेश दिया था। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 150 रहा, लेकिन फिर भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम में उन्हें मौका नहीं दिया गया। बता दे विकेटकीपर विकल्प के तौर पर चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया।
वहीं राहुल ने 2022 के बाद से कोई टी20I मैच नहीं खेला है। अब उनके लिए टीम इंडिया ( Team India )में वापसी लगभग असंभव लग रही है। लिहाज़ा ऐसे में राहुल भी जल्द ही टी20 क्रिकेट से विदाई ले सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू प्रदर्शन बेअसर रहा
इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 करियर शानदार आंकड़ों से भरा है। रिकॉर्ड के हिसाब से 150 मैचों में करीब 5000 रन, 6 शतक और 35 अर्धशतक उनके नाम हैं। लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। बता दे फिलहाल वह बुची बाबू ट्रॉफी खेल रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं माना जा रहा। ऐसे में गायकवाड़ भी जल्द ही टी20 से संन्यास लेकर केवल (आईपीएल)IPL और घरेलू क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी के भी टी 20 गेंदबाज के करियर का अंत करीब
और आखिर में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम में जगह नहीं मिली। क्योंकि लंबे समय से वह टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और अब चयनकर्ताओं ने यह साफ कर दिया है कि उनकी वापसी की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। दरअसल, 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 के बाद से शमी लगातार ड्रॉप होते आए हैं। लिहाज़ा ये सब देखते हुए उनका टी20 करियर अब समाप्ति की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।