Asia Cup : एशिया कप 2025 का ऐलान हो गया है। एशिया कप 2025 में कई टीम में हिस्सा लेने वाली हैं। इसमें कुल आठ टीम हैं जो हिस्सा लेंगी। वहीं, 9 सितंबर से इस महा मुकाबले की शुरुआत होनी है। इन सभी के बीच एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय टीम का बेचैन शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम में चार तगड़े ऑलराउंडर को जगह दी गई है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन चार खिलाड़ियों के लिए हामी भरी है।
आइए आपको बताते हैं कि इस टीम में कौन होंगे वह चार ऑलराउंडर खिलाड़ी जो होंगे टीम इंडिया का हिस्सा और कोच गंभीर ने किसके लिए हामी भरी है। हम इसकी जानकारी जानेंगे कि आखिर भारतीय टीम अपना मुकाबला कब खेलने वाली है।
हार्दिक होंगे शामिल
एशिया कप 2025 (Asia Cup) में कुल चार ऑलराउंडर को टीम इंडिया में जगह मिलने की चर्चा चल रही है, जिसमें सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या का। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर में से एक हैं। बता दें, आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी करते हैं।
ऐसे में हार्दिक के पास एक अच्छा अनुभव है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक को इस टीम में शामिल करने की बात लगभग तय हो गई है। वहीं, इसके साथ ही तीन और ऑलराउंडर हैं जिन्हें टीम में शामिल करने की चर्चा चल रही है।
सुंदर को भी मौका
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है। बता दें, इंग्लैंड सीरीज पर भी वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के साथ थे और अब यह माना जा रहा है कि वह एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया के साथ होंगे। वहीं, इसके साथ ही इस टीम में अक्षर पटेल को भी मौका मिल सकता है।
बता दें, अक्षर पटेल इंग्लैंड T20 सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान थे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उन्हें भी सीरीज में मौका मिल सकता है। इसके साथ ही सीरीज में चेन्नई के लिए आईपीएल मुकाबला खेलने वाले शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है। शिवम दुबे भी इस टीम का अहम हिस्सा हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : रोहित (कप्तान), वैभव, विराट, प्रभसिमरण, नटराजन… ऑस्ट्रेलिया से होने वाले 3 वनडे मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
कब होगा भारत का मुक़ाबला
अगर हम भारतीय टीम के मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया अपने मुकाबले की शुरुआत 10 सितंबर से करने जा रही है। 10 सितंबर के दिन भारतीय टीम यूएई से अपना मुकाबला खेलेगी। वहीं, इसके साथ ही टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 14 सितंबर के दिन खेलेगी। यह मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान होने वाला है।
एशिया कप का यह महा मुकाबला होगा। वहीं, इसके साथ ही टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर के दिन खेलने वाली है। 19 सितंबर के दिन टीम इंडिया ओमान से अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी। बता दें, यह सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में रखे गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को देखते हुए मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू में रखे गए हैं।