Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) का आगाज अगले महीने 9 सितंबर से होना है। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। साथ ही धीरे-धीरे सभी टीमें सामने आ रही है। टीम इंडिया (Team India) की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कुछ दिनों बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर देंगे।
लेकिन इसी बीच रिपोर्ट है कि एशिया कप (Asia Cup) की टीम में बीसीसीआई मैनेजमेंट 5 ऐसे खिलाड़ियों जो जगह नहीं देगी जिन्होंने आईपीएल में धमाल मचाया था। प्रदर्शन के बाद भी बोर्ड इन खिलाड़ियों को दरकिनार कर सकती है। तो आईए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में-
इन 5 खिलाड़ियों को एशिया कप में नहीं मिलेगी जगह
एशिया कप सिर पर है और अब बीसीसीआई द्वारा टीम सिलेक्शन तेज हो गया है। कुछ दिनों के अंदर ही टीम की घोषणा हो सकती है। लेकिन बीसीसीआई द्वारा आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को इसमें जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। उन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में धमाल मचाया था।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का एशिया कप में चुना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम में पहले ही ओपनिंग स्लॉट बुक है। दरअसल टीम में पहले ही अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी हिट है और बोर्ड उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहेगी। लेकिन यशस्वी ने टूर्नामेंट में चयनीत होने के लिए आईपीएल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जमकर प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड सीरीज में जायसवाल ने 2 शतक और अर्धशतक जड़े हैं। यशस्वी जायसवाल ने 14 आईपीएल मैच में 43.00 की औसत से 559 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: Sri Lanka से अब 3 ODI के लिए घर पर भिड़ेगा भारत, Team India का स्क्वॉड कुछ ऐसा, Gill (कप्तान), रिंकू, पराग, अर्शदीप…..
केएल राहुल
इस सूची में दूसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। राहुल को भी एशिया कप के लिए नहीं चुना जाएगा। राहुल लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उनका टीम में वापसी करना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। हालांकि राहुल का बल्ला विश्व की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल में खूब चला था। उन्होंने इस आईपीएल सीजन शतक भी जड़ा था। राहुल ने इस आईपीएल 13 मैच में 53.90 की औसत से 539 रन बनाए थे।
श्रेयस अय्यर
अब अगला नाम मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का आता है। अय्यर टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं लेकिन फिर भी वह टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अय्यर ने इस आईपीएल सीजन अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सबको हैरत में डाल दिया था। उन्होंने इस साल आईपीएल में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने एक पारी में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
रियान पराग
अय्यर के बाद उम्मीदतन रियान पराग को भी इस टूर्नामेंट के चयनित किया जाना मुश्किल है। रियान ने भी इस सीजन आईपीएल में खूब धमाल मचाया था। रियान ने इस सीजन 14 मैच में 393 रन बनाए थे।
प्रसिद्ध कृष्णा
इग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अपनी कसी हुई गेंदबाजी से टीम भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में भी अपनी गेदंबाजी से धमाल मचा दिया था। वह इस साल के पर्पल कैप धारक भी हैं लेकिन उसके बावजूद उनकी टीम में जगह नहीं बनती। कोच गौतम गंभीर प्रसिद्ध कृष्णा से पहले हर्षित राणा को प्रमुखता देंगे। बता दें प्रसिद्ध ने इस आईपीएल सीजन 25 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: अब साउथ अफ्रीका के साथ घर पर 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, ऐसा स्क्वाड-गिल, जायसवाल, बुमराह, पंत, जडेजा…