Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) का काउंडाउन शुरु हो चुका है। इसके लिए अभी से ही टीम इंडिया में तैयारियां जोरो-शोरो से शुरु हो चुकी है। अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि बोर्ड जल्द ही टीम का ऐलान कर सकता है। टीम के ऐलान से पहले कई खिलाड़ियों को लेकर रिपोर्ट्स भी आई है।
लेकिन इसी बीच हम आपको ऐसे 7 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जोकि पिछले साल रोहित विराट समेत टी20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वह एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बोर्ड का उन्हें टीम में शामिल करना मुश्किल है। जानिए कौन हैं वो 7 खिालड़ी-
10 सितंबर से शुरु होगा Asia Cup 2025 में भारत का अभियान
एशिया कप (Asia Cup 2025) का आरंभ 9 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। लीग स्टेज में सभी टीमों को 3 मैच खेलना है, इसके आधार पर ही टीम अगले पड़ाव में पहुंचेगी।
बता दें भारत को ग्रुप ए में रखा गया है। भारत इसमें अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच से करेगा। दूसरा महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाना है। इसके अलावा भारत लीग स्टेज का अंतिम मैच 19 सितंबर को ओणान के साथ खेलेगा।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले 7 खिलाड़ी को एशिया कप में नहींं मिलेगी जगह
एशिया कप के लिए खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से आपको बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ियों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
बोर्ड इन्हें अब एशिया कप की टीम में मौका नही देंगे। उन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल हैं।
यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6..’, दलीप ट्रॉफी में सरफ़राज़ खान के भाई की तूफानी बैटिंग, T20 के अंदाज में बैटिंग करते हुए बनाए 181 रन
रोहित-कोहली-जडेजा ले चुके संन्यास
भारतीय टीम को 17 साल बाद एक बार फिर से विश्व विजेता बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस साल एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इन ही खिलाड़ियों ने टी20 से संन्यास ले लिया है। रोहित, कोहली और जडेजा ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया था।
इस कारण चहल-जायसवाल-पंत हो सकते हैं बाहर
युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो उन्हें पिछले साल टी20 विश्व कप में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला था। वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी टीम में वापसी की कोई गुंजाइश भी नहीं है। वहीं अगर ऋषभ पंत की बात की जाए तो वह फिलहाल चोटिल चल रहे हैं जिस कारण वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। इसके अलावा यशस्वी जायवाल की टीम में जगह नहीं बन रही है। पहले ही कई ओपनर्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनके आगे जायसवाल का चुवा जाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: भारत छोड़ने पर मजबूर इन 2 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया ने दी जगह, अब टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे मैच