Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का ऐलान हो गया है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। वहीं, इसको लेकर अब भारतीय टीम भी तैयारी में जुड़ चुकी है। एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 के लिए कुल 15 सदस्यों की टीम चुनी जा सकती है, जिसके लिए कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने फेवरेट खिलाड़ियों की सूची तैयार करने में लगे हैं।
आइए आपको बताते हैं कि आखिर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही जानेंगे कि कौन गंभीर का फेवरेट होगा टीम में शामिल, तो कौन सूर्यकुमार यादव का फेवरेट होगा जिसे मिलेगी टीम में जगह।
कब होगा मुकाबला
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 9 सितंबर से यह मुकाबला शुरू हो रहा है। वहीं, भारतीय टीम अपना आगाज़ 10 सितंबर से करेगी। 10 सितंबर के दिन भारतीय टीम यूएई से मुकाबला करेगी। वहीं, 14 सितंबर के दिन महा मुकाबला होना है। यह मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान होना है, जिसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है।
तो वहीं, भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर के दिन ओमान से खेलेगी। बता दें, यह सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच खराब संबंध को देखते हुए यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू में रखा गया है।
किन खिलाड़ियों को मौका
वहीं, आपको बता दें इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को रखने की बात चल रही है, जिसमें से 8 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो कोच गौतम गंभीर की पसंद के होंगे। तो वहीं, 7 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो सूर्यकुमार यादव की पसंद होंगे। इस टीम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी रखने की बात चल रही है। इसके साथ ही इस टीम में बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल भी नजर आने वाले हैं।
उसके साथ ही टीम में मोहम्मद सिराज की भी वापसी होने वाली है। मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में टीम से बाहर कर दिए गए थे। उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया था। वहीं, अभी यह माना जा रहा है कि उनकी वापसी हो सकती है।
सूर्या होंगे कप्तान
वहीं, अगर टीम के कप्तान की बात करें तो इस टीम में बतौर कप्तान जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। गौरतलब हो कि 2024 में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गई थी और सूर्यकुमार यादव ही T20 टीम के नियमित कप्तान बनाए गए थे।
वहीं, अगर उप-कप्तान की बात करें तो इस टीम में बतौर उप-कप्तान शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें, एक दिवसीय क्रिकेट में भी रोहित के डिप्टी शुभमन गिल ही हैं और बोर्ड आने वाले वक्त में उन पर और भी जिम्मेदारियां दे सकता है।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत के नए कप्तान का नाम घोषित, करियर में 15501 रन बनाने वाले को मिली जिम्मेदारी
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
नोट – ये महज़ संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
FAQs
एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट कहाँ खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?
ये भी पढ़ें: वैभव-अर्जुन का डेब्यू, तो ईशान किशन कप्तान, अफ़ग़ानिस्तान दौरे पर जाएगी भारत की C टीम, ऐसी 16 सदस्यीय टीम इंडिया