Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 में आखिरी बार खेलते दिखेंगे ये 8 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए सभी देशों के चयनकर्ताओं के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट आगामी टी20आई वर्ल्डकप के लिहाज से बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट आखिरी टूर्नामेंट साबित होने वाला है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो कई खिलाड़ी लगातार खराब होती हुई फिटनेस की वजह से संन्यास का ऐलान करेंगे। तो वहीं कई खिलाड़ी बढ़ती हुई उम्र और लगातार गिरते हुए प्रदर्शन स्तर को ध्यान में रखते हुए संन्यास का ऐलान करेंगे। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार वो कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद अपने क्रिकेट करियर को पूरी तरह से विराम लगा देंगे।

Asia Cup 2025 के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी

These 8 players will be seen playing for the last time in Asia Cup 2025, will never wear the country's jersey again
These 8 players will be seen playing for the last time in Asia Cup 2025, will never wear the country’s jersey again

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद नबी को अगर अफगानिस्तान क्रिकेट का पित्र-पुरुष कहा जाए तो इसमें कोई अतशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। इन्होंने खेल के मैदान में खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स स्थापित किए हैं और साल 2009 से लगातार हिस्सा ले रहे हैं। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इनके क्रिकेट करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

इसके बाद ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात की जाए तो इन्होंने 132 टी20आई मैचों की 124 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 136.23 के स्ट्राइक रेट से 2237 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 97 विकेट भी झटके हैं। कहा जा रहा है कि, संन्यास का फैसला ये बढ़ती हुई उम्र की वजह से लेंगे।

मुस्तफिजुर रहमान

These 8 players will be seen playing for the last time in Asia Cup 2025, will never wear the country's jersey again
These 8 players will be seen playing for the last time in Asia Cup 2025, will never wear the country’s jersey again

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक मुस्तफिजुर रहमान के बारे में भी यह खबर आई है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, लगातार खराब होती हुई फिटनेस और क्रिकेट बोर्ड के साथ बढ़ रहे तकरारों की वजह से ये ऐसा फैसला करते हुए दिखाई देंगे। इनके प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश के लिए खेलते हुए इन्होंने टी20आई क्रिकेट में 111 मैचों की 110 पारियों में 7.34 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 139 विकेट अपने नाम किए हैं।

जितेश शर्मा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी जितेश शर्मा को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसी संभावनाएं हैं कि, ये प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बनेंगे। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर इस टूर्नामेंट में ये बेहतरीन खेल दिखाने में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं तो फिर इन्हें टीम इंडिया से हमेशा के लिए ड्रॉप कर दिया जाएगा और इनके पास संन्यास के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं बचेगा। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 9 टी20आई मैचों की 7 पारियों में 147.05 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।

आमिर कलीम

ओमान क्रिकेट टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी आमिर कलीम के बारे में भी यही कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, बढ़ती हुई उम्र और लगातार खराब होती हुई फिटनेस की वजह से ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने ओमान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए 44 टी20आई मैचों की 36 पारियों में 115.53 की स्ट्राइक रेट से 580 रन बनाए हैं। इसके साथ ही बॉलिंग करते हुए इन्होंने 41 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

फखर जमान

These 8 players will be seen playing for the last time in Asia Cup 2025, will never wear the country's jersey again
These 8 players will be seen playing for the last time in Asia Cup 2025, will never wear the country’s jersey again

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक फखर जमान का भी प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में औसत दर्जे का रहा है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर ये एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल नहीं होते हैं तो फिर इन्हें हमेशा के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। ऐसे में इनके पास संन्यास के अलावा अन्य कोई भी विकल्प नहीं बचेगा।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, ये बढ़ती हुई उम्र और खराब फिटनेस की वजह से भी संन्यास का विचार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 97 टी20आई मैचों में 131.77 के स्ट्राइक रेट से 1949 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – United Arab Emirates vs Pakistan, Match Preview in hindi: कब और कहाँ शुरू होगा मैच? पिच-वेदर रिपोर्ट, विजेता टीम, संभावित प्लेइंग इलेवन यहां देखें

कुसल परेरा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी गई है। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं 35 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा। कुसल परेरा के बारे में भी यही कहा जा रहा है कि, ये अब इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 80 मैचों की 79 पारियों में 27.36 की औसत और 133.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 2080 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

आसिफ खान

यूएई क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले बल्लेबाज आसिफ खान के बारे में भी यह कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये बढ़ती हुई उम्र की वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 49 मैचों की 49 पारियों में 30.07 के औसत और 136.87 के स्ट्राइक रेट से 1173 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

यासिम मुर्तजा

हाँगकाँग क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान यासिम मुर्तजा के बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 63 मैचों की 52 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 746 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 70 विकेट अपने नाम किए हैं।

FAQs

फखर जमान ने टी20आई में कितने रन बनाए हैं?
फखर जमान ने टी20आई में 97 मैचों में 1949 रन बनाए हैं।
कुसल परेरा ने टी20आई क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
कुसल परेरा ने टी20आई क्रिकेट में 2080 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – देश छोड़ दुश्मन टीम में शामिल हुआ गाज़ियाबाद का खिलाड़ी, अब एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा मैच

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!